Amazon offer: OnePlus 6T को 2 दिसंबर से पहले खरीदें और जीते 600 अलग तरह के गिफ्ट
एमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा कि, ' हम इस 4 साल के सफर का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वनप्लस भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में नबंर एक स्मार्टफोन है. तो वहीं हम अपने यूजर्स को ये इस फोन की खरीद पर बेहतरीन गिफ्ट्स जीतने का मौका दे रहें हैं.'
![Amazon offer: OnePlus 6T को 2 दिसंबर से पहले खरीदें और जीते 600 अलग तरह के गिफ्ट Amazon offer: Buy OnePlus 6T before December 2 and win 600 gifts Amazon offer: OnePlus 6T को 2 दिसंबर से पहले खरीदें और जीते 600 अलग तरह के गिफ्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/30102559/ONEPLUS-6T.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वनप्लस ने ई कॉमर्स जाएंट एमेजन. इन के साथ एक ' लकी स्टार' ऑफर की शुरूआत की है. दोनों कंपनियों के बीच 4 साल की साझेदारी पूरी हो गई है जिसे लेकर ये ऑफर दिया जा रहा है. ऑफर के अनुसार यूजर्स अगर इस दौरान वनप्लस 6t स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो उन्हें 600 गिफ्ट मिलेंगे. इस ऑफर की शुरूआत आज से लेकर 2 दिसंबर तक है.
एमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा कि, ' हम इस 4 साल के सफर का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वनप्लस भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में नबंर एक स्मार्टफोन है. तो वहीं हम अपने यूजर्स को ये इस फोन की खरीद पर बेहतरीन गिफ्ट्स जीतने का मौका दे रहें हैं.'
लकी स्टार यूजर्स को अप्लायंसेस, फैशन, होम डिकॉर और दूसरे कैटेगरी में से गिफ्ट मिलने का फायदा होगा. वहीं इस दौरान यूजर्स को सिटीबैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की खरीद पर 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस दौरान यूजर्स 6 महीने का नो कॉस्ट ईएमआई ले सकते हैं. जबकि पहले के वनप्लस यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर पर 3000 रुपये का ऑफ मिलेगा.
वनप्लस ने हाल ही में थंडर पर्पल एडिशन को लॉन्च किया था जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन की कीमत रखी गई थी 41,999 रुपये. तो वहीं HDFC यूजर्स को इस दौरान फोन की खरीद पर 1500 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)