नई दिल्ली: एमेजन पे ने सोमवार को एंड्रायड यूजर्स के लिए पर्सन-टू-पर्सन (पी2पी) भुगतान सेवा शुरू करने की घोषणा की, जिससे एमेजन एप के यूपीआई प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर बैंक-टू-बैंक ट्रांसफर कर पाएंगे.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमेजन ग्राहक इसके अलावा बिल्स, रेंट और विभिन्न दैनिक ग्राहकी का भुगतान भी उसके प्लेटफार्म से कर सकेंगे. एमेजन पे के निदेशक विकास बंसल ने कहा, "इस लांच के साथ हमारे एमेजन एंड्रायड एप पर शॉपिंग और भुगतान का सबसे बड़ा विकल्प है, जो हमारे ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा और नियंत्रण प्रदान करता है." ग्राहक पी2पी भुगतान को केवल अपने फोन के कांटैक्ट या यूपीआई आई या प्रेषक/प्राप्तकर्ता के बैंक खातों को डालकर भेज/प्राप्त कर सकते हैं. लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों यूपीआई से पैसे भेजने पर 120 रुपये तक का कैश बैक मिल सकता है.
कंपनी ने कहा कि सभी भुगतान मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के माध्यम से सुरक्षित हैं, जो ग्राहक के फोन, सिम डिटेल्स और यूपीआई पिन के माध्यम से काम करता है. बंसल ने कहा, "हमारा लक्ष्य हमारे ग्राहकों के लिए एमेजन पे को सबसे अधिक भरोसेमंद, सुविधाजनक और फायदेमंद तरीका बनाना है."
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amazon Pay से अब एंड्रायड पर करें इंस्टैंट मनी ट्रांसफर, ऐसे करेगा ये फीचर काम
एजेंसी
Updated at:
30 Apr 2019 07:59 AM (IST)
ग्राहक पी2पी भुगतान को केवल अपने फोन के कांटैक्ट या यूपीआई आई या प्रेषक/प्राप्तकर्ता के बैंक खातों को डालकर भेज/प्राप्त कर सकते हैं. लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों यूपीआई से पैसे भेजने पर 120 रुपये तक का कैश बैक मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -