नई दिल्ली: एमेजन प्राइम डे सेल 2018 की शुरूआत हो चुकी है. सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है जो कुल 36 घंटो तक चलेगी. 36 घंटो की डील में कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इसमें टीवी, लैपटॉप, स्टोरेज डिवाइस, मोबाइल और दूसरी चीजें शामिल हैं. यूजर्स को 3000 से लेकर 50,000 रुपये की खरीददारी पर 1,750 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा जो सिर्फ HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए ही है. यूजर्स को 8,250 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. वहीं पे बैलेंस पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं कि पहले दिन के सेल में क्या है खास
मोबाइल फोन
ऑनर 7x- 1 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद कीमत 13,999 रुपये.
हुवावे P20 Lite- 2 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये.
वनप्लस 6 रेड एडिशन पर 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
गैलेक्सी नोट 8 को यूजर्स 67,900 रुपये की जगह 55,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
वीवो के स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट.
मोटो जी 6 पर 2000 रुपये का डिस्काउंट.
ओप्पो के स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट.
सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर 10,700 रुपये का डिस्काउंट तो वहीं एक्सचेंज ऑपर में 10,000 रुपये का डिस्काउंट.
हुवावे के स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट और 12 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई.
टीवी, लैपटॉप और दूसरी चीजों पर डील्स
Bose QC25 को यूजर्स 12,600 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. कैनन EOS 1300D को 20,900 रुपये कीमत पर तो वहीं फ्लैश सेल की मदद से यूजर को एक टीवी की कीमत पर दो टीवी पाने का मौका है. एमेजन प्राइम डे फ्लैश सेल के दौरान फ्लैश सेल का आयोजन भी करेगा. यह फ्लैश सेल 16 जुलाई को दोपहर 3 बजे और शाम 6 बजे होगी और 17 जुलाई को यह फ्लैश सेल सुबह 9 बजे, दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होगी. इसके अलावा शाओमी के Redmi Y2 की 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे फ्लैश सेल भी आयोजित की जाएगी.
किस कैटेगरी में कितना डिस्काउंट
मोबाइल ऐंड अक्सेसरीज पर 40% तक की छूट
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 50%
घर और आउटडोर के लिए जरूरी सामान पर 70% तक की छूट
फैशन प्रॉडक्ट्स पर 50-80%
बुक्स, एंटरटेन्मेंट प्रॉडक्ट्स पर 70%