Amazon की सेल में iPhone 11 पर मिल रहा 8400 का डिस्काउंट, OnePlus 8 से है आमना-सामना
अमेजन प्राइम डे पर सैमसंग से लेकर एप्पल तक कई फोन्स पर भारी छूट दी जा रही है. आपके पास प्रीमियम फोन सस्ते दामों में खरीदना का ये सुनहरा मौका है.
नई दिल्ली: Amazon पर प्राइम डे सेल का आज दूसरा और आखिरी दिन है. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप आईफोन लवर हैं तो आपके पास सेल में iPhone 11 को सस्ते दामों में खरीदने का मौका मिल रहा है. प्राइम डे सेल में इस फोन पर करीब साढ़े आठ हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
मिल रहा इतना डिस्काउंट Amazon प्राइम डे सेल में iPhone 11 के 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 8,400 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद इस फोन की कीमत महज 59,990 रुपये हो गई है. वहीं, आईफोन 11 के 128जीबी वाले वेरिएंट पर 8,100 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके बाद इस फोन को आप 65,500 रुपये में खरीद सकते हैं. आईफोन 11 पर मिल रहा डिस्काउंट फोन के सभी कलर वेरिएंट पर दिया जा रहा है.
सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन iPhone 11 सीरीज को पिछले साल लॉन्च किया गया था. आईफोन 11 इस सीरीज का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा था. IDC इंडिया के अनुसार प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल ने 62.7 फीसदी शेयर के साथ जनवरी-मार्च वाली तिमाही में सैमसंग और वनप्लस को पीछे छोड़ दिया.
स्पेसिफिकेशन्स iPhone 11 ऐपल iOS 13 आउट-ऑफ-द बॉक्स पर काम करता है. फोन में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी एलसीडी पैनल दिया गया है. फोन ग्लास और ऐल्युमिनियम बॉडी डिजाइन किया गया है. ये फोन A13 बायॉनिक चिपसेट पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल के लेंस दिए गए हैं. इनमें से एक वाइड ऐंगल और दूसरा अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस है. सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल क कैमरा दिया गया है.
OnePlus 8 Pro से होगा मुकाबला iPhone 11 का मुकाबला OnePlus 8 Pro से है. कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro के 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है, वहीं 12GB+128GB वाले वेरिएंट को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है.
ये भी पढ़ें
Flipkart Big Saving Days: इन मोबाइल फोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट Samsung Galaxy Note20 और Note20 Ultra की प्री-बुकिंग शुरू, OnePlus 8 Pro को मिलेगी चुनौती