Amazon Prime Day Sale: जानिए, 16 जुलाई से शुरु होने वाली इस सेल में क्या खास ऑफर्स होंगे?
इम डे सेल 16 जुलाई दोपहर 12 बजे से लेकर 18 जुलाई दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इस सेल में नए प्रोडक्ट लॉन्च , बेहतरीन डील्स मिलेंगी.
नई दिल्लीः एमेजन इंडिया ने साल 2018 के प्राइम सेल डे की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एमेजन की ऑफिशियल बेसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में 16 जुलाई से ये सेल शुरु होगी. सेल की तय तारीख से पहले ये सेल प्राइम यूजर्स के लिए खुलेगी. प्राइम डे सेल 16 जुलाई दोपहर 12 बजे से लेकर 18 जुलाई दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इस सेल में नए प्रोडक्ट लॉन्च , बेहतरीन डील्स मिलेंगी.
इस सेल में 10% डिस्काउंट HDFC बैक, ईएमआई और एमेजन पे से भुगतान करने वालों को दिया जाएगा.
क्या-क्या होगा लॉन्च? एमेजन इंडिया के प्राइम डे सेल में कई कैटैगरीज़ में 200 तक नए लॉन्च किए जाएंगे. प्राइम डे के दौरान वनप्लस, नैस्ले, नेसप्लस, मार्क-स्पेसर, बोस, एचपी, एसर, गैप जैसी ब्रांड के नए प्रोडक्ट उतारे जाएंगे. पिछले साल आयोजित किए गए प्राइम डे सेल में एमेजन ने 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट की बिक्री कती थी.
किन-किन प्रोडक्ट पर कितना ऑफर? मोबाइल फोन और एक्सेसरीज़ पर 40% तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 3000 रुपये तक की एडिशनल छूट एक्सचेंज ऑफर के तहत पाई जा सकती है. टीवी, वॉशिंग मशीन सहित होम एप्लांसेस पर 50 फीसदी की छूट सेल में मिलेगी. हालांकि हर प्रोडक्ट पर मिलने वाली स्पेसिफिक डील्स के लिए यूजर को थोड़ा इंतजार करना होगा.