Amazon Prime Now एप की मदद से अब 2 घंटे में पाएं वनप्लस 6 और ग्रोसरी का सामान
एमेजन प्राइम नाउ एक ऐसा एप है जो यूजर को जल्द से जल्द उनके सामान की डिलीवरी करता है.
![Amazon Prime Now एप की मदद से अब 2 घंटे में पाएं वनप्लस 6 और ग्रोसरी का सामान Amazon Prime Now app to offer OnePlus 6 to Redmi 5; delivery in under 2 hours Amazon Prime Now एप की मदद से अब 2 घंटे में पाएं वनप्लस 6 और ग्रोसरी का सामान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/07090244/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एमेजन ने ऐलान किया है कि उसके सारे एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन जैसे वनप्लस 6, मोटो जी 6, शाओमी रेडमी 5 और ओप्पो रियल मी 1 अब प्राइम नॉउ एप पर भी मिलेंगे. बता दें कि इससे पहले फायर टीवी स्टिक, किंडल, किंडल पेपरवाइट और इको जैसे चीजें ही इस सर्विस पर उपलब्ध थी.
यूजर अगर इन डिवाइस में से कोई भी चीज अपने घर पर प्राइम नाउ एप से मंगवाता है तो उसके पास ये ऑप्शन होगा कि वो 2 घंटे, उसी दिन या अगले दिन का डिलीवरी ऑप्शन चुन सकता है. 2 घंटे वाली डिलीवरी फ्री नहीं है इसके लिए यूजर्स को चार्ज देना पड़ेगा. और ये सर्विस सिर्फ सुबह 6 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक ही उपलब्ध है.
क्या है एमेजन प्राइम नाउ एप?
एमेजन प्राइम नाउ एक ऐसा एप है जो यूजर को जल्द से जल्द उनके सामान की डिलीवरी करता है. प्राइम एप को खासकर यूजर के घरेलू सामान के लिए बनाया गया है. जो फिलहाल नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद में ही मौजूद है. प्राइम नाउ की मदद से यूजर किसी भी समय अपना डिलीवरी चुन सकते हैं और 2 घंटे में उस सामान को अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
एमेजन ने एनुअल प्राइम डे सेल को लेकर कहा है कि सेल की शुरूआत 16 जुलाई को दोपहर 12 बज से होगी और 17 जुलाई के रात तक चेलगी. सेल कुल 36 घंटों की होगी जहां 200 एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट लांच के लिए इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद होंगे. सेल के दौरान इस एप पर यूजर्स को ग्रोसरी पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं कोई कस्टमर अगर इस एप से पहली बार कुछ खरीदता है तो उसे 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)