नई दिल्ली: अगर आप स्मार्ट बैंड, ब्लूटूथ इयरफोन जैसे मोबाइल एक्सेसरीज खरीदना चाहते हैं तो अमेजन अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है. अमेजन की ओर से दिवाली सेल का आज आखिरी दिन है. शायोमि स्मार्ट बैंड अमेजन पर लोगों की पसंद बनी हुई है. इसे अमोलेड कलर फुल टच डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है. इस प्रोडक्ट की कीमत 2,499 रुपये है लेकिन अमेजन पर यह 2,298 रुपये में मिल रहा है.
ब्लूटूथ इयरफोन अमेजन पर सेल में भारी डिस्काउंट के साथ बिक रहा है. इसकी कीमत 2,990 रुपये है लेकिन अमेजन पर इसकी कीमत मात्र 999 रुपये है. वहीं सिगेट का दो टीबी की स्टोरेज क्षमता वाला हार्ड डिस्क 4,899 रुपये में मिल रहा है.
बोट कंपनी का इयरफोन ब्लैक, व्हाइट, रेड और पिंक कलर्स में अमेजन पर मात्र 349 रुपये में बिक रहा है. इसकी कीमत 999 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे कम दाम में बेचा जा रहा है. वहीं लॉगीटेक का वायरलेस माउस 499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस माउस की रेंज 10 मीटर है.
Galaxy S10 और Note 10 के इस फीचर को लेकर हुई थी Samsung की आलोचना, अब आया है ये अपडेट