नई दिल्ली: मोटो Z4 लॉन्च होने वाला था लेकिन उससे ठीक पहले ही एमेजन ने एक यूजर को फोन शिप कर दिया. यूजर ने वीडियो पोस्ट कर फोन के डिजाइन और स्पेक्स की जानकारी दी. हालांकि विवाद के बाद एमेजन ने फोन को लिस्ट से हटा दिया है लेकिन कैशे की मदद से फोन को अभी भी देखा जा सकता है. इस रिपोर्ट का खुलासा ड्रॉयड लाइफ ने किया है. बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस फोन को लॉन्च नहीं किया है और आनेवाले महीनों में इसे ऑफिशियल किया जाएगा. हालांकि फोन एमजेन पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध था और एक यूजर ने ऑर्डर भी कर दिया.
मोटो Z4 में 360 डिग्री कैमरा है. डिजाइन के मामले में फोन के पीछे सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. वहीं फोन का सिंगल लेंस 48 मेगापिक्सल का है. फोन का सेल्फी कैमरा 25 मेगापिक्सल का है. मोटो Z4 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 35,000 के आसपास हो सकती है. फोन एमेजन एक्सक्लूसिव होगा जो कई सारे प्री लोडेड एप्स जैसे एमेजन म्यूजिक, शॉपिंग, ऑडिबल और एलेक्सा के साथ आएगा.
स्पेक्स के मामले में फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ OLED फुल विजन डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा. वहीं फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया जाएगा जो गूगल पिक्सल 3A के साथ आएगा. इंटरनल स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. मोटो Z4 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा. फोन की बैटरी 3600mAh की होगी जो 15w फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जाएगा.