नई दिल्ली: अगर आप अमेजन यूजर हैं तो ये आपके लिए एक खुशखबरी है. ऑनलाइन शॉपिंग जाएंट ने अपने मोबाइल एप एक क्विज शुरू किया है. जिसमें पांच सवालों के सही जवाब देकर आप 2 से 20,000 तक का अमेजन पे बैलेंस जीत सकते हैं. क्विज में पूछे गए सवाल करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज पर बेस्ड हैं. अमेजन हर दिन अपने यूजर्स के लिए क्विज सेशन करता रहता है. याद रखें कि आपको ये इनाम अमेजन पे बैलेंस के रूप में मिलेगा.



क्विज खेलने का तरीका...



सबसे पहले आप अपने मोबाइल एप पर जाएं



एप के ऑप्शन को क्लिक करें जहां आपको क्विजटाइम का एक ऑप्शन दिखेगा, उसको क्लिक करते ही आप एक पेज पर रिडाइरेक्ट कर दिए जाएंगे.



रिडाइरेक्ट पेज पर ग्रीन अर्थ क्विज के नाम से एक आइकॉन मिलेगा, जिसपर क्लिक करते ही आप क्विज खेलना शुरू कर सकते हैं.



क्विज में आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे, हर सवाल के चार ऑप्शन होंगे



ये क्विज 12 दिसंबर यानी आज सुबह 8 बजे से लाइव हो चुका है और दोपहर 12 बजे तक चलेगा



विनर्स को लकी ड्रॉ के जरिए चुना जाएगा और नाम का एलान अगले महीने 31 जनवरी 2020 को होगा



बता दें कि शॉपिंग पोर्टल अमेजन ने अपने एप में एक नए फीचर को अपडेट किया है. अमेजन असिस्टेंट नाम के नए फीचर से अब ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक दूसरे एप पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स की कीमत को अमेजन एप पर ही देख सकेंगे और प्राइस की तुलना कर सकेंगे. इससे आपके समय की बचत होगी. XDA डेवलपर्स का कहना है कि यूजर्स अमेजन असिस्टेंट को प्ले स्टोर से अलग से भी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही डेस्कटॉप के लिए इसका ब्राउजर एक्सटेंशन भी उपलब्ध है. अभी आईओएस यूजर्स के लिए ये फीचर नहीं आया है.


कंपनी का कहना है कि अमेजन असिस्टेंट को 10 देशों में लॉन्च किया गया है. इसमें इंडिया, अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, फ्रांस, जर्मीनी, इटली, यूके, स्पेन और जापान शामिल हैं. इसके अलावा यूजर्स अमेजन असिस्टेंट की मदद से अपने ऑर्डर की रियल टाइम अपडेट को भी पता कर सकते हैं. यानि यूजर्स को ये पता चल सकता है कि उनका ऑर्डर इस समय कहां पर है और ऑर्डर उनके पास कब तक पहुंचेगा. इतना ही नहीं यूजर्स अमेजन पर चल रही एक्सक्लूसिव डील के बार में जानकारी ले सकते हैं.


JBL ने शानदार ऑफर के साथ पेश किए ट्रूली वॉयरलेस इयरबड्स, सिंगल क्लिक में एक्सेस होंगे गूगल असिस्टेंट और सिरी


अगर कार खरीदने का मन है तो इसी महीने ये काम कर लें, अगले साल बढ़ जाएंगे दाम