नई दिल्ली: एमेजन ने वॉलमार्ट- फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए इंडियन ऑपरेशन्स को प्राइम डे सेल के लिए अमेरिकन हेडक्वार्टर्स से जुड़ दिया है. बता दें कि ये ग्लोबल फ्लगैशिप सेल एमेजन के सभी देशों में 30 घंटों तक लगातार चलेगा. तो वहीं सब्सक्रिप्शन बेस्ड एमेजन प्राइम मेंमबर्स को इस सेल पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा.
एमेजन इंडिया के टॉप 4 सेलर्स ने कहा है कि जुलाई 7 से लेकर जुलाई 15 तक नेवर सीन बिफोर डिस्काउंट्स को चलाया जाएगा. इस कदम से फ्लिपकार्ट के मेंबर्स को अपने साथ जोड़कर प्राइम मेंबरशिप और अधिक यूजर्स को जोड़ने की तैयारी हो रही है.
भारत का 672 बिलियन डॉलर का मार्केट वॉलमार्ट और एमेजन के लिए अमेरिका के बाद सबसे बड़ा बैैटलग्राउंड है. खास कर ऐसे समय में जब वॉलमार्ट 16 बिलियन डॉलर का 77 प्रतिशत स्टेक पहले ही फ्लिपकार्ट में लगा चुका है.
इन चीजों पर दिया जाएगा डिस्काउंट
ExclusiveLane. com के कोफाउंडर ध्रुव गोयल ने कहा कि, प्राइम डे सेल के दौरान कई चीजों पर बेस्ट डील्स मिलेंगे जिसमें हैंड्स फ्री स्पीकर, किंडल, फैशन प्रोडक्ट्स, टीवी और स्मार्टफोन शामिल है. बता दें कि एमेजन ने पिछले साल ही डेब्यू किया था लेकिन इस साल कंपनी अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने के प्लान कर रही है जिसमें कई प्राइम कस्टमर्स को भी जोड़ने का टारगेट है. इसमें वॉलमार्ट भी शामिल है.
दुनिया में भारत सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला मार्केट है जहां कई करोड़ प्राइम सब्सक्राइबर्स हैं. एमेजन चाहता है कि वो अपनी सर्विस से यूजर्स को ग्लोबर अनुभव से जिससे दूसरे मार्केटप्लेस में यूजर्स को धक्के न खाने पड़े.
जुलाई के महीने में AMAZON लाएगी 30 घंटे का बंपर सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Jun 2018 11:32 AM (IST)
बता दें कि एमेजन ने पिछले साल ही डेब्यू किया था लेकिन इस साल कंपनी अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाते हुए प्राइम कस्टमर्स को जोड़ने की तैयारी कर रही है. जिसमें वॉलमार्ट भी शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -