नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजन ने चीन में अपनी सर्विस बंद करने का एलान किया है. एमेजन ने कहा है कि वह 18 जुलाई 2019 से चीन में अपनी ऑनलाइन सर्विस बंद कर दी देगी.


एमेजन ने यह कदम चीन में उसे बिजनेस करने में आ रही परेशानियों के बाद उठाया है. अमेरिकी बेस्ड कंपनी को चीन में लोकल प्लेयर्स के साथ मुकाबला करने में परेशानी हो रही थी. सिर्फ एमेजन ही नहीं, फेसबुक भी चीन में आज तक अपनी जगह नहीं बना पाया है. गूगल को चीन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.


चीन में अलीबाबा ग्रुप का 82 फीसदी ई-कॉर्मस मार्केट पर कब्जा है. एमेजन ने जानकारी दी है कि उसने अपने सेलर्स को सर्विस बंद होने की जानकारी देनी शुरू कर दी है. एमेजन ने कहा, ''हम अपने सेलर्स और उपभोक्ताओं के साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं.''


चीन में सर्विस बंद करने के बाद भी एमेजन चीन के सेलर्स के प्रोडक्ट ग्लोबल मार्केट में बेचती रहेगी. हालांकि चीन के शॉपकीपर एमेजन से किसी चीज की खरीदारी नहीं कर पाएंगे.


एमेजन अगले 90 दिन में चीन में सर्विस बंद करने को लेकर बड़े कदम उठाएगी. एमेजन का मानना है कि वह ग्लोबल स्टोर के जरिए चीन में इनवेस्टमेंट करने पर फोकस करेगी. इसके अलावा एमेजन अपनी प्राइम सर्विस को भी चीन में बढ़ाना चाहती है.