एमब्रान ने लॉन्च किया वॉटर रेसिस्टेंट स्मार्टबैंड, कीमत 1799 रुपये
नई दिल्लीः घरेलू कंप्यूटर एक्सेसरीज निर्माता एमब्रान ने डायनेमिक स्मार्ट बैंड एएफबी-11 फ्लेक्सी फिट लॉन्च किया हैजिसकी कीमत 1,799 रुपये है. इस स्मार्टबैंड में 60 एमएएच की बैटरी लगी है. यह तय की गई दूरी, कदम और कैलोरी को भी अपने पेडोमीटर फीचर से नापता है.
इसके अलावा यह यूजर के नींद की निगरानी करता है. साथ ही यह दिन भर की शारीरिक गतिविधियों की भी निगरानी करता है और कितनी कैलोरी खर्च हुई इसका हिसाब रखता है.
एमब्रान के निदेशक गौरव दुरेजा ने कहा, "पॉवर बैंक और ऑडियो के क्षेत्र में अपने को स्थापित करने के बाद हमने वेयरेवल की दुनिया में कदम रखा है. यह हमारे डायनेमिक पोर्टफोलियो का नया वर्जन है. जिसे हमने फिटनेस प्रेमी पीढ़ी को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है. हमने फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस को स्टाइल के कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया है."
फ्लेक्सी फिट को आईओएस और एंड्रायड स्मार्टफोन दोनों से जोड़ा जा सकता है. यह वॉटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ है, इसे आईपी 67 रेटिंग मिली है.