Ambrane ने भारत में लॉन्च किया नया Fireboom ब्लूटूथ स्पीकर, जानें खासियत और कीमत
पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर सेगमेंट में Ambrane ने भारत में अपना नया डिटैचेबल ब्लूटूथ स्पीकर ‘फायरबूम’ को पेश किया है. इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है.
नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी एम्ब्रेन (Ambrane) इंडिया ने अपना नया पोर्टेबल और डिटैचेबल ब्लूटूथ स्पीकर ‘फायरबूम’ (Fireboom) को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक ऑल इन वन स्पीकर है जिसमें 10 वॉट के 2 अलग-अलग स्पीकर्स दिए हुए हैं. खास बात यह है कि यह स्पीकर 360 डिग्री स्पीकर की तरह काम करता है.
कीमत और उपलब्धता
बात कीमत की करें तो Fireboom डिटैचेबल ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 3,999 रुपये रखी है. यह सिर्फ केवल ब्लैक में उपलब्ध है. इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर से खरीदा जा सकता है. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है. अगर एक साल के भीतर यह स्पीकर खराब हो जाता तो कंपनी बिना किसी सवाल जवाब के इसे ठीक करके देगी. ऐसे में ग्राहक एक साल तक इसे बिना किसी टेंशन के इस्तेमाल कर सकते हैं.
फीचर्स
इस ब्लूटूथ स्पीकर में 3000 एमएएच बैटरी है और कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे तक नॉनस्टॉप म्यूजिक प्ले कर सकता है जोकि इसकी एक बड़ी खूबी है. इस स्पीकर को IPX7 वॉटरप्रूफ सर्टिफिकेशन मिला है. इतना ही नहीं इसमें टीडब्ल्यूएस (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) की सुविधा भी मिलती है.
कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर क्लियर और दमदार बास साउंड देगा. इसकी बॉडी सिलिकन कवर की है. आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसे बैग में भी आसानी से लटकाया जा सकता है. ब्लूटूथ से कनेक्ट होने पर यह 10 मीटर की रेंज तक काम करता है. इस स्पीकर की ऊंचाई 8.4 सेंटीमीटर है और इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है.
इस स्पीकर में एचडी साउंड मिलता है. और किसी छोटे से फंक्शन में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे चार्ज करना आसान है. आप इसे पावर बैंक से भी चार्ज कर सकते हैं.