देश की सबसे बड़ी मोबाइल एसेसरीज ब्रांड Ambrane ने अपना नया 27000mAh की बैटरी वाला पावरबैंक लॉन्च किया है. Ambrane का यह पावरबैंक Stylo सीरीज के तहत लाया गया है. कंपनी ने इस सीरीज को भारत में बनाया गया है और इसमें टाइप सी इनपुट दिया गया है. इसमें Stylo Pro 27K, Stylo 20K और Stylo 10K समेत तीन वेरिएंट शामिल हैं. जिनकी कीमतें क्रमश: 1999 रुपये, 1499 रुपये और 899 रुपये है. ये तीनों क्विक चार्ज 3.0 सुपरियर पावर डिलीवरी (फास्ट चार्जिंग) से लैस हैं. सभी पावरबैंक कंपनी की वेबसाइट, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं. सभी पावरबैंक के साथ 180 दिनों की वारंटी मिल रही है.


मिलेगा 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Stylo Pro पावरबैंक है 27000mAh की बैटरी के साथ है. इसके साथ 20W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. इसमें दो USB, एक माइक्रो इनपुट और एक टाईप-सी पोर्ट मिलता है. Stylo Pro में ग्रीन और ब्लू कलर मिलते हैं. जबकि Stylo 20K में 20000mAh और Stylo 10K में 10000mAh की बैटरी दी गई है. Stylo 20K  में 18W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है, इसमें क्विक चार्ज 3.0. PD टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया है. इसमें भी दो USB और एक टाईप-सी पोर्ट है. Stylo 20k को ग्रीन और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं.


आधे घंटे में फोन को करेगा 50 फीसदी चार्ज
कंपनी का दावा है कि इस पावरबैंक से नए आईफोन या एंड्रॉयड फोन को सिर्फ 30 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा इसके Stylo 10K पावरबैंक से भी आप एक साथ दो स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं. इसके साथ 20W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. Stylo 10k को व्हाइट और ब्लैक में खरीदा जा सकता है. खास बात यह है कि ये सभी पावरबैंक भारतीय मानक ब्यूरो से सर्टिफाइड हैं.


Xiaomi से होगा मुकाबला
Ambrane के इन पावरबैंक का सीधा मुकाबला शाओमी के हाल ही में लॉन्च हुए पावरबैंक Mi Boost Pro से होगा जोकि 30,000mAh की बैटरी से लैस है. देखना होगा ग्राहकों को कौन सा पावरबैंक ज्यादा पसंद किया जाता है.


ये भी पढ़ें


अब घर पर मिलेगा रियल सिनेमा जैसा मजा, आ गया Blaupunkt का खास Ultra HD 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी


Samsung Galaxy F62 Price Cut: 4 हजार रुपये तक कम हुए सैमसंग के इस 7000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन के दाम