मोबाइल एसेसरीज और पावर बैंक्स निर्माता कंपनी एम्ब्रेन इंडिया ने अपने प्रोडक्ट रेंज को आगे बढ़ाते हुए नये किफायती वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन्स ‘ANB 83’ को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट की कीमत 999 रुपये रखी है. यहअमेज़न इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स.
यह लचीला नेकबैंड है जोकि हल्का और मजबूत है, यह आसानी से मुड़ जाता है, ताकि इस्तेमाल करने पर कोई दिक्कत न हो. इसे बैग में रखना भी आसान है. इसे इस तरह से डिजाइन किया है ताकि ज्यादा देर इस्तेमाल करने पर कोई परेशानी न हो. इसे पहन कर साइकल चलाने पर, व्यायाम करने पर और दौड़ने पर कोई दिक्कत नहीं होती.
इस ईयरफोन में मैग्नेटिक ईयरबड्स हैं, जो तारों को उलझने से बचाते हैं, क्योंकि उपयोग में न रहने पर ईयरबड्स के मैग्नेटिक पैनल्स लॉक हो जाते हैं. ईयरफोन में गूगल और सिरी के साथ वॉइस असिस्टेन्ट सपोर्ट मिलता है. इस डिवाइस को वॉइस कमांड से कंट्रोल.
इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है. बेहतर साउंड एक्सपीरिएंस के लिए इसमें हाई डेफिनिशन के साथ एचडी स्टीरियो साउंड और बेस मिलता है. इतना ही नहीं डायनेमिक ड्राइवर्स से यह हेडसेट बेस+ साउंड इफेक्ट देता है.
इसमें प्रीमियम ली-आयन बैटरी और एक्सक्लूसिव पावर मैनेजमेन्ट टेक्नोलॉजी को शामिल किया है. फुल चार्ज पर यह 8 घंटे का प्लेटाइम देता है. यह 10 मीटर की रेंज तक चलता है. मल्टी-फंक्शन बटन से नॉइस आइसोलेशन टेक्नोलॉजी के साथ हैण्ड्स-फ्री कॉलिंग हो सकती है.
एम्ब्रेन इंडिया किफायती कीमत में ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट देने की रणनीति से काम कर रही है. इस समय देश में कंपनी के 330 से अधिक सर्विस टच प्वाइंट्स हैं.कंपनी के प्रोडक्ट्स आसानी से ऑनलाइन और रीटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं.