गूगल के साथ मिलकर मुफ्त Wi-Fi सर्विस देगी अमेरिकी कंपनी सिस्को, बेंगलुरू से होगी शुरुआत
दिग्गज अमेरिकी कंपनी सिस्को ने एलान किया है कि वो गूगल के साथ मिलकर भारत में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देगी. सबसे पहले इसकी शुरुआत बेंगलुरू में की जाएगी.
![गूगल के साथ मिलकर मुफ्त Wi-Fi सर्विस देगी अमेरिकी कंपनी सिस्को, बेंगलुरू से होगी शुरुआत American company Cisco will provide free Wi-Fi service with Google गूगल के साथ मिलकर मुफ्त Wi-Fi सर्विस देगी अमेरिकी कंपनी सिस्को, बेंगलुरू से होगी शुरुआत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/30132200/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: यूएस नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी सिस्को ने सोमवार को कहा कि देशभर के सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त और हाई स्पीड वाली वाई-फाई की सुविधा देने के लिए वो गूगल के साथ मिलकर 'जीस्टेशन' का निर्माण करेगी. सिस्कों ने बताया कि गूगल और उसके बीच की इस सहभागिता की शुरुआत सबसे पहले बेंगलुरू में होगी. उन्होंने कहा कि अभी बेंगलुरू में 25 जगहों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा दी जा रही है.
सिस्को ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में 200 और जगहों पर ये सुविधा दी जाएगी. इन स्थानों में सार्वजनिक स्थान जैसे बस स्टॉप, अस्पताल और सरकारी कार्यालय शामिल हैं. आने वाले वक्त में इस सेवा का विस्तार बेंगलुरू के 300 शहरों और देश के दूसरे शहरों में किया जाएगा. सिस्को इंडिया समिट 2019 में सिस्को के अध्यक्ष (भारत और सार्क) समीर गार्डे ने कहा, "यह एक वैश्विक साझेदारी है और भारत पहला देश है, जहां हम इसे पूरा कर रहे हैं."
बेंगलुरु में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर डी-वॉयस के साथ ये सर्विस शुरू की जा रही है. इसके अलावा दिल्ली के बाहरी इलाके और उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में भी इसे शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इस साल फरवरी में, Google और सिस्को ने अपने वैश्विक गठबंधन की घोषणा की थी.
ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट के अनुसार, इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के लिए नए बाजार के अवसरों को बनाने के लिए अनुमानित 8 मिलियन अतिरिक्त हॉटस्पॉट स्थापित किए जाने की जरूरत है. फिलहाल भारत में सिर्फ 52,000 वाईफाई हॉटस्पॉट हैं. सिस्को वीएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 59 प्रतिशत इंटरनेट ट्रैफ़िक 2022 तक सेल्युलर नेटवर्क से वाईफाई पर लोड होने की उम्मीद है, जिसमें वाईफाई के सर्वव्यापी फैलाव का जबरदस्त मौका है.
तीन तलाक बिल: राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, देखिए क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)