अमरिकियों को नहीं पसंद कोई और वॉच, रखना पसंद करते हैं सिर्फ एपल स्मार्टवॉच
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शोध विश्लेषक मौरिस क्लाएने ने एक बयान में कहा, "पिछले साल एपल शीर्ष स्मार्टवॉच ब्रांड रही थी और एपल वॉच सीरीज 4 कंपनी की स्थिति को और मजबूत बनाएगा, क्योंकि उपभोक्ताओं की अगली खरीद के लिए पसंदीदा स्मार्टवॉच ब्रांड है."
नई दिल्ली: एपल अमेरिका के उपभोक्ताओं का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन वॉच ब्रांड है, जिसके बाद वहां के लोग सैमसंग और फिटबिट को पसंद करते हैं. काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
मार्केट रिसर्च कंपनी के नया 'कंज्यूमर लेंस' रिसर्च के मुताबिक, एपल वॉच के हर तीन संभावित खरीदारों में दो का कहना है कि वे सीरीज 4 के डिवाइस को चयन करेंगे और आधे से ज्यादा एप्पल वॉच के संभावित खरीदारों की पसंद एलईटी वर्जन है. 'कंज्यूमर लेंस' काउंटरप्वाइंट का वैश्विक शोध कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य ग्राहकों के दृष्टिकोण को समझ कर उद्योग की मदद करना है.
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शोध विश्लेषक मौरिस क्लाएने ने एक बयान में कहा, "पिछले साल एपल शीर्ष स्मार्टवॉच ब्रांड रही थी और एपल वॉच सीरीज 4 कंपनी की स्थिति को और मजबूत बनाएगा, क्योंकि उपभोक्ताओं की अगली खरीद के लिए पसंदीदा स्मार्टवॉच ब्रांड है."
उन्होंने कहा, "सैमसंग दूसरी सबसे पसंदीदा स्मार्टवॉच ब्रांड रही, जिसके बाद फिटबिट रही. अगले छह महीनों में एपल वॉच खरीदने वाले ग्राहकों का कहना है कि वह एपल के नवीनतम वॉच को ही खरीदना पसंद करेंगे."