नई दिल्लीः पिछले साल लॉन्च हुए एपल आईफोन X की बिक्री कंपनी इस साल 2018 में रोक सकती है. जानें-माने KGI एनालिस्ट मिंग ची-कोउ ने अपने एक इंनवेस्टर नोट में कहा कि एपल आईफोन X को साल 2018 की गर्मी तक बाजार में डिस-कंटीन्यू (बिक्री रोकना) कर सकता है. यानी नया कंपनी का आईफोन आने के बाद एपल आईफोन X की बिक्री रोक सकता है.


खास बात ये है कि हाल ही ऐसी रिपोर्ट सामने आई थीं जिनके अनुसार आईफोन X की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है. कंपनी को ग्राहकों से जैसी उम्मीद थी वैसी प्रतिक्रिया इस आईफोन के लिए नहीं मिली.



AppleInsider के मुताबिक मिंग ची-कोउ ने बताया कि ''साल 2018 के पहले क्वार्टर में 18 मिलियन आईफोन X डिवाइस की शिपिंग होगी. आईफोन X को चीन के बाजार में ज्यादा पसंद नहीं किया गया और इसकी खास वजह डिवाइस में दिया गया 'नोच' (ऊपरी हिस्से में दी गई जगह) को माना जा रहा है. इससे बेहतर प्रतिक्रिया चीन में आईफोन 8 प्लस को मिली है.''


कोउ ने उम्मीद जताई है कि इस साल यानी 2018 में एपल तीन आईफोन लॉन्च करेगा. ये तीनों ही आईफोन फुल विजन डिस्प्ले वाले होंगे. लेकिन इस बार भी कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन LCD डिस्प्ले के साथ आएगा और एपल अभी OLED डिस्प्ले मंहगे आईफोन के लिए ही जारी रखेगा.



कोउ के नोट में काफी दिलचस्प बात ये है कि एपल आईफोन X को साल 2018 में बंद कर सकती है. इसे कंपनी नए आईफोन आने तक ही जारी रखेगी. आईफोन X कंपनी का बेहद खास मॉडल माना जाता है. कंपनी ने इसे अपनी 10वीं सालगिरह के तोहफे के रुप में ग्राहकों के लिए उतारा था. लॉन्च के वक्त कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसे 'फ्यूचर ऑफ स्मार्टफोन' नाम दिया था.