चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने प्रीमियम फोन Vivo X50 के लिए भारत में एंड्राइड 11 बेस्ड फनटच OS 11 का सॉफ्टेवेयर अपडेट जारी कर दिया है. फिलहाल ये अपडेट अभी टेस्टिंग फेज में है और सिर्फ सलेक्टेड यूजर्स के लिए इसे अभी जारी किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस अपडेट को सभी यूजर्स के लिए जल्द ही रोल आउट करेगी. ये फोन पिछले साल लॉन्च किया गया था. इन स्मार्टफोन्स को भी मिलेगा अपडेट खबरों के मुताबकि इस साल मार्च के आखिरी हफ्ते तक Vivo V17, Vivo V17 Pro, Vivo V15 Pro जैसे स्मार्टफोन्स को अपडेट मिल जाएगा. साथ ही Vivo S1 Pro, Vivo Z1x और Z1 Pro स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड 11 बीटा पर बेस्ड FuntouchOS 11 का अपडेट जारी होगा. ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस इस फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. परफॉरमेंस के लिए इसमें snapdragon 730 प्रोसेसर दिया है. जोकि एंड्रॉइड 10 बेस्ड लेटेस्ट FunTouchOs बेस्ड है. ये फोन दो वेरिएंट में अवेलेबल है. एक 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. शानदार है कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 48MP +13MP+ 8MP+ 5MP कैमरे दिए हैं. इसमें 20X ज़ूम की सुविधा मिलती है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया है. पावर के लिए इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. इसके आलावा यह फोन गिंबल कैमरा सिस्टम के साथ आता है. ये फोन आपको 29,990 रुपये में मिल रहा है. साथ ही इसके 8GB+ 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये है. OnePlus Nord से है टक्कर Vivo X50 की टक्कर वनप्लस नॉर्ड से है. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 29,999 रुपये में खरीदे सकते हैं. [mb]1595912311[/mb] ये भी पढ़ें भारत में लॉन्च हो सकता है Moto E7 Power, Redmi 9A से होगा मुकाबला जानिए क्या है Instagram का वैनिश मोड फीचर, मैसेज पढ़ने के बाद खुद हो जाएंगे डिलीट