चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपने प्रीमियम फोन Vivo X50 के लिए भारत में एंड्राइड 11 बेस्ड फनटच OS 11 का सॉफ्टेवेयर अपडेट जारी कर दिया है. फिलहाल ये अपडेट अभी टेस्टिंग फेज में है और सिर्फ सलेक्टेड यूजर्स के लिए इसे अभी जारी किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस अपडेट को सभी यूजर्स के लिए जल्द ही रोल आउट करेगी. ये फोन पिछले साल लॉन्च किया गया था.

इन स्मार्टफोन्स को भी मिलेगा अपडेट खबरों के मुताबकि इस साल मार्च के आखिरी हफ्ते तक Vivo V17, Vivo V17 Pro, Vivo V15 Pro जैसे स्मार्टफोन्स को अपडेट मिल जाएगा. साथ ही Vivo S1 Pro, Vivo Z1x और Z1 Pro स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड 11 बीटा पर बेस्ड FuntouchOS 11 का अपडेट जारी होगा.

ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस इस फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. परफॉरमेंस के लिए इसमें snapdragon 730 प्रोसेसर दिया है. जोकि एंड्रॉइड 10 बेस्ड लेटेस्ट FunTouchOs बेस्ड है. ये फोन दो वेरिएंट में अवेलेबल है. एक 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.

शानदार है कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 48MP +13MP+ 8MP+ 5MP कैमरे दिए हैं. इसमें 20X ज़ूम की सुविधा मिलती है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया है. पावर के लिए इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. इसके आलावा यह फोन गिंबल कैमरा सिस्टम के साथ आता है. ये फोन आपको 29,990 रुपये में मिल रहा है. साथ ही इसके 8GB+ 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये है.

OnePlus Nord से है टक्कर Vivo X50 की टक्कर वनप्लस नॉर्ड से है. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 29,999 रुपये में खरीदे सकते हैं.

OnePlus Nord Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट21st July 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)158.3 x 73.3 x 8.2 mm
वजन (ग्राम)184 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4115 mAh
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगYes
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlue Marble, Gray Onyx
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1800 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 12, 17, 18, 19, 20, 26, 38, 39, 40, 41, 46 - India
5GNA
डिस्पले
टाइपFluid AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
साइज6.44 inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिमDual SIM
स्टैंड-बाईDual stand-by
प्लेटफॉर्म
ओएसOxygenOS 10.0
प्रोसेसरOcta-core
चिपसैटQualcomm SDM765 Snapdragon 765G (7 nm)
जीपीयूAdreno 620
मैमोरी
रैम6GB RAM, 8GB RAM, 12GB RAM
इंटरनल स्टोरेज64GB, 128GB, 256GB
कार्ड स्लॉट टाइपNo
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNo
कैमरा
रियर कैमरा48 MP+ 8 MP + 5 MP + 2 MP
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशDual LED
फ्रंट कैमरा32 MP + 8 MP
फ्रंट ऑटोफोकसNo
वीडियो क्वालिटी4K@30fps, 1080p@30/60/240fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNo
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएसYes, with dual-band A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, SBAS, NavIC
रेडियोYes
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
फेस अनलॉकNo
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरNo
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरNo
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

भारत में लॉन्च हो सकता है Moto E7 Power, Redmi 9A से होगा मुकाबला जानिए क्या है Instagram का वैनिश मोड फीचर, मैसेज पढ़ने के बाद खुद हो जाएंगे डिलीट