नई दिल्लीः गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला वर्जन 'एंड्रायड ओ (ओरियो)' आखिरकार लॉन्च हो गया. इसकी ओवर-द-एयर रोलआउट प्रक्रिया जल्द शुरु होगी इसका मतलब है कि जल्द ये यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.


एंड्रायड 8.0 वर्जन में नई पिक्चर इन पिक्चर मोड, नई नोटिफिकेशन डॉट और ब्ल्यूटूथ ऑडियो प्लेबैक में जैसे नए फीचर जोड़े गए हैं.


हाल में ही लॉन्च किए गए प्रीमियम स्मार्टफोन्स जैसे सैमसंग गैलेक्सी S8, S8 प्लस और htc U11 के लिए इस साल के अंत तक एंड्रायड O सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि हर बार कि तरह ये सबसे पहले नेक्सस डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा.


नए आंकड़ों के मुताबिक एंड्रायड पर चलने वाली 85 फीसदी डिवाइसेस अभी तक पिछले साल जारी एंड्रायड नॉगट का भी अपडेट हासिल नहीं कर पाई है.