Android स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यो दो एप्स आपके बैंकिंग डेटा को कर रहें हैं लीक
अब एक तरह का वायरस सिक्योरिटी रिसरचर्स की नजर में आया है जो ट्रेंड माइक्रो है. वायरस वाले इन एप्स का नाम करेंसी कनवर्टर और बैटरीसेवरमोबी है. ये दोनों एप्स उस वक्त भी काम करते हैं जब आप अपने फोन के साथ कहीं जाते हैं उसे कहीं रखते हैं या इधर से उधर करते हैं.

नई दिल्ली: क्या आपके फोन में कभी कोई फाइल या एप डाउनलोड करने के बाद आपको फोन हैंग हुआ है? कई बार ऐसा होता है और कई बार नहीं. आजकल कई वायरस आपके फोन में आ रहें हैं आपकी डेटा लीक कर रहें हैं और आपको भनक तक नहीं लग रही है. कारण है आपका एप्स डाउनलोड करना. जी हां हम आजल किसी भी एप को अपने फोन में अगर डाउनलोड करते हैं तो हमें उसकी जानकारी नहीं होती कि आखिर वो फोन में क्या करेगा या फिर क्या डेटा लेगा. ऐसा ही कुछ एक वायरस भी कर रहा है जो किसी एप को इंस्टॉल करने के बाद आपके फोन में आ रहा है और फिर आपकी निजी जानकारी लीक कर रहा है. लेकिन वायरस और ऐसे एप्स बनाने वाले लोग उस समय चौंक जाते हैं जब सिक्योरिटी रिसरचर्स इन वायरस का पता लगाकर इन्हें हमेशा के लिए हटा देते हैं.
लेकिन अब एक तरह का वायरस सिक्योरिटी रिसरचर्स की नजर में आया है जो ट्रेंड माइक्रो है. वायरस वाले इन एप्स का नाम करेंसी कनवर्टर और बैटरीसेवरमोबी है. ये दोनों एप्स उस वक्त भी काम करते हैं जब आप अपने फोन के साथ कहीं जाते हैं उसे कहीं रखते हैं या इधर से उधर करते हैं. लेकिन यहां सवाल उठता है कि ये चलते हुए भी कैसे आपको सेंस कर लेता है? बता दें कि अगर किसी व्यक्ति के फोन से ये मोशन सेंसर जानकारी ले लेता है तो ये उस व्यक्ति के फोन में इंस्टॉल है तो वहीं अगर कोई मोशन सेंसर जानकारी नहीं है तो एप को आसाना से सिक्योरिटी रिसरचर्स पकड़ सकते हैं.
अगर एप्स मोशन को नहीं पकड़ पाते हैं तो ये नॉर्मल एप्स की तरह ही काम करेंगे. लेकिन अगर ये मोशन को डिटेक्ट कर लेते हैं तो आपके फोन में Anubis ट्रोजन वायरस आ जाएगा. बता दें कि ट्रोजन खुब द खुद आपके फोन में नहीं आता है बल्कि यूजर्स को ये कहा जाता है कि वो दोनों एप्स का अपग्रेडेड वर्जन डाउनलोड करें. इससे Anubis आ जाता है. इसके बाद ये आपको सिक्रेट डेटा को लीक करने का काम करता है. तो अगर ऐसा आपके साथ होता है तो ये आपके स्क्रीनशॉट, पासवर्ड, लॉगइन सबकुछ एक्सेस कर लेगा. ये वायरस आपको फोन के ऑडिया भी रिकॉर्ड कर सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

