नई दिल्ली: हमेशा की तरह I/O कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बार भी गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को लेकर लेटेस्ट OS अपडेट का एलान कर दिया है. लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट का नाम एंड्रॉयड Q है. इसके बीटा वर्जन को इस साल रोलआउट किया जाएगा जो सिर्फ 23 डिवाइस में आएगा. एंड्रॉयड Q के साथ गूगल ने कई ऐसे नए फीचर्स का एलान किया जो आपके फोन को बदलकर रख देंगे. तो चलिए जानते हैं कि आखिर नए एंड्रॉयड में क्या होगा खास.





ज्यादा प्राइवेसी फीचर्स


गूगल एंड्रॉयड Q के साथ इस बार प्राइवेसी पर फोकस कर रहा है. यूजर्स को इस बार एक डेडिकेटेड प्राइवेसी सेक्शन मिलेगा जहां वो कैलेंडर, कैमरा और दूसरे एप्स के लिए परमिशन दे पाएंगे.


फोकस मोड


पिछले साल गूगल ने स्मार्टफोन यूसेज पर फोकस किया था लेकिन इस बार Q के साथ फोकस मोड आने वाला है जिससे ज्यादातर अलर्ट और नोटिफिकेशन को ब्लॉक किया जा सकेगा. लेकिन उन जरूरी चीजों को जरूर रखा जाएगा जिससे आप कनेक्टेड हैं.


बेहतर नोटिफिकेशन मैनेजमेंट और कंट्रोल


यूजर्स अब अलर्ट को ज्यादा देर तक दबा कर रख सकते हैं जहां उन्हें 'शो सायलेंटली' या 'कीप अलर्टिंग' का ऑप्शन दिखाई देगा. ये उन्हें चुनना होगा कि वौ कैसा नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं.


लोकेशन शेयरिंग की जानकारी


अभी तक एंड्रॉयड यूजर्स के पास ये ऑप्शन था जिससे वो लोकेशन की जानकारी एप्स की मदद से या तो हमेशा के लिए भेज सकते थे या बिल्कुल नहीं. लेकिन अब Q एंड्रॉयड के साथ यूजर्स तब ही लोकेशन को शेयर कर पाएंगे जब वो एप का इस्तेमाल कर रहे हो.


अंडो एप का ऑप्शन


कई बार ऐसा होता है जब आप किसी एप को गलती से अनइंस्टॉल कर देते हैं लेकिन अब इस एंड्रॉयड के साथ कुछ सेकेंड्स के लिए आपके पास ये ऑप्शन होगा जिससे गलती से हटाए गए एप को वापस ला सकते हैं.


डार्क मोड


अभी डार्क मोड सिर्फ कुछ एप्स के लिए ही लिमिटेड है लेकिन इस एंड्रॉयड के बाद अब डार्क मोड आपके पूरे फोन में आ जाएगा.


मैसेज और चैट में आएगा बदलाव


एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिलहाल मैसेज फेसबुक के मैसेंजर एप की तरह आते हैं. लेकिन इसके बाद एक सर्किल नोटिफिकेशन में ये फ्लोट करेगा.


वाइफाई नेटवर्क शेयर करना होगा और आसान


एंड्रॉयड Q की मदद से वाईफाई नेटवर्क को शेयर करना काफी आसान हो जाएगा जहां यूजर्स QR कोड की मदद से ऐसा कर पाएंगे. यूजर्स को बस QR कोड को स्कैन करना होगा.


लाइव कैप्शन


मान लीजिए आप कोई वीडियो देख रहे हैं. तो आपके वीडियो के ऊपर कैप्शन आने लगेंगे. यानी की उस वीडियो में जो बोला जा रहा है वो आपकी स्क्रीन पर शब्दों में दिखेगा. ये बिना डेटा के भी मुमकिन हो पाएगा.


स्क्रीनशॉट में आया बदलाव


स्क्रीनशॉट में भी बदलाव किया गया है. वहीं अब इसमें नॉच सपोर्ट भी दिया गया है.