नई दिल्ली: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक और चेतावनी है जहां सर्च जाएंट गूगल ने हाल ही में 200 प्लस खतरनाक एप्स को गगूल प्ले स्टोर से हमेशा के लिए हटा दिया है. चेक प्वाइंट रिसरचर्स के अनुसार इन एप्स में Rogue Adware था जिसे SimBad कहा जा रहा है तो वहीं इसे कई करोड़ों बार डाउनलोड भी किया जा चुका है. रिपोर्ट के अनसार इन एप्स में वायरस थे यानी की ये आपके स्मार्टफोन के लिए काफी खतरनाक थे. हालांकि गूगल ने प्ले स्टोर से तो इन एप्स को हटा दिया है लेकिन अगर आपके फोन में ये एप्स मौजूद हैं तो जल्द हटाएं.
एप्स की लिस्ट
Snow Heavy Excavator Simulator
Hoverboard Racing
रियल ट्रेक्टर फॉर्मिंग
एम्बुलेंस रेस्क्यू ड्राइविंग
हेवी माउंटेन बस 2018
फायर ट्रक इमरजेंसी ड्राइवर
फॉर्मिंग ट्रैकर रियर हारवेस्ट
कार पार्किंग चैलेंज
स्पीड बोट
वॉटर सर्फिंग कार स्टंट
ऑफरोड वुड ट्रांस्पोर्ट ट्रक ड्राइवर
वॉल्यूम बूस्टर
प्राडो पार्किंग
मॉन्स्टर ट्रक डेमोलिशन
हमर टैक्सी
ऑफरोड गोल्ड ट्रांस्पोर्ट ट्रक ड्राइवर
सी एनिमल्स ट्रांस्पोर्ट
वॉटर सर्फिंग मोटरबाइक
पोलिस चेस
पोलिस प्लेन
गार्बेज ट्रक
टैंक्स अटैक
पायरेट शिप
फ्लाइंग टैक्सी
जेटपैक वॉटर
नोट- बता दें कि इस तरह के कुल 206 एप्स है जिन्हें आपको अपने फोन में नहीं इंस्टॉल करना है. कभी भी किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसका स्टोरेज देखें अगर गेम जीबी में है तो वो ऑफिशियल है और उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन रेसिंग वाले गेम्स जैसे ट्रैक्टर, मोटरबाइक, ट्रक और दूसरी चीजें जिसके ग्रॉफिक्स काफी बेकार होते हैं और किसी कंपनी के जरिए उसे प्रमोट नहीं किया जाता है तो ऐसे गेम्स को अपने फोन में कभी भी डाउनलोड न करें.