एड्रॉइड यूजर्स हो जाएं सावधान क्योंकि गूगल प्ले स्टोर के 172 एप्स में मिले हैं वायरस
इन एप्स का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को किस तरह की परेशानी हो सकती है इस बारे में बताया गया है कि वायरस कैटेगरी में वे एप्स हैं जो एडवेयर, सब्सक्रिप्शन स्कैम्स, छिपे हुए विज्ञापन, एसएमएस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और अन्य से प्रभावित किए गए हैं.
![एड्रॉइड यूजर्स हो जाएं सावधान क्योंकि गूगल प्ले स्टोर के 172 एप्स में मिले हैं वायरस Android users should be careful because viruses are found in 172 apps of Google Play Store एड्रॉइड यूजर्स हो जाएं सावधान क्योंकि गूगल प्ले स्टोर के 172 एप्स में मिले हैं वायरस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/03181946/GettyImages-1065837148.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप एंड्रॉइड यूजर्स हैं और गूगल प्ले स्टोर से एप्स डाउनलोड करते हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. जी हां, शोधकर्ताओं ने सितंबर में गूगल प्ले स्टोर की 172 ऐसे एप्स का पता लगाया है जिनमें वायरस मौजद हैं. उन्होंने बताया कि इन एप्स को 33.5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है.
थ्रेटपोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईएसईटी शोधकर्ता लुकस स्टेफेंको ने कहा कि इन 172 एप्स में से ज्यादातर एप्स के कारण एडवेयर आ रहे हैं. थ्रेटपोस्ट ने स्टेफेंको के हवाले से कहा, "एडवेयर (अनिच्छुक विज्ञापन) एक प्रसिद्ध श्रेणी है क्योंकि इंस्टालेशन के बाद इसमें बाद में बैंकिंग ट्रोजन किसी इनपुट के लिए नहीं कहा जाता है और इससे डेवलपर्स के लिए शुरुआत से आसानी से धन कमाया जा सकता है."
स्टेफेंको ने कहा, "इसके अलावा एडवेयर बनाना एंड्रोएड रेनसमवेयर या बैंकिंग ट्रोजंस बनाने से आसान है."
इन एप्स का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को किस तरह की परेशानी हो सकती है इस बारे में बताया गया है कि वायरस कैटेगरी में वे एप्स हैं जो एडवेयर, सब्सक्रिप्शन स्कैम्स, छिपे हुए विज्ञापन, एसएमएस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और अन्य से प्रभावित किए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस युक्त पाए गए ज्यादातर एप्स खत्म कर दिए गए हैं. इस कदम में आगे काम करते हुए गूगल ने पिछले महीने चीनी मोबाइल डेवलपर आईहैंडी के 46 एप्स मार्केट प्लेस से हटा दिए थे. अब देखना होगा कि इन एप्स से निपटने के लिए गूगल किस तरह का कदम उठाता है.![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)