नई दिल्ली: स्मार्टफोन पर कौन से एप्स को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाता है इसके बार में लोगों को कुछ हद तक जानकारी तो है लेकिन अगर यही हम आईफोन और एंड्रॉयड की बात करें तो ये अलग हो जाता है. एंड्रॉयड पर डाउनलोड किए जाने वाले कुछ एप्स आईफोन में ज्यादा मशहूर नहीं है. सेंसर टॉवर के एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार उन एप्स की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें इस साल 2019 के क्वार्टर 1 में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. रिपोर्ट में व्हॉट्सएप जहां एंड्रॉयड पर नंबर 1 है तो वहीं आईफोन में ये चौथे नंबर पर है. तो चलिए जानते हैं कि टॉप 12 एंड्रॉयड एप्स कौन से हैं.


1. व्हॉट्सएप को सबसे ज्यादा बार एंड्रॉयड पर डाउनलोड किया गया है तो वहीं आईफोन पर टिकटॉक नंबर 1 है.


2. मैसेंजर दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला एंड्रॉयड एप है तो वहीं आईफोन पर दूसरे नंबर पर यूट्यूब है.


3. एंड्रॉयड पर तीसरे नंबर पर डाउनलोड के मामले में टिकटॉक है जबकि आईफोन पर इसी एप का नाम इंस्टाग्राम है.


4. फेसबुक एंड्रॉयड पर डाउनलोड किए जाने की सूची में चौथे स्थान पर है. जबकि आईफोन पर इस एप का नाम व्हॉट्सएप है.


5. एंड्रॉयड पर एप्स डाउनलोड करने के मामले में इंस्टाग्राम सबसे ऊपर है जबकि आईफोन पर ये नाम मैसेंजर का है.


6. शेयरइट एंड्रॉयड पर डाउनलोड के मामले में सातवां स्थान पर है तो वहीं आईफोन यूजर्स के लिए ये नाम फेसबुक का है.


7. लाइक वीडियो एंड्रॉयड पर 8वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला एप है जबकि आईफोन पर इस नंबर पर नेटफ्लिक्स का नाम है.


8. यूसी ब्राउजर एंड्रॉयड पर 9वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला एप है जबकि एंड्रॉयड पर ये नाम गूगल मैप्स का है.


9. 10वें स्थान पर Biugo है जिसे सबसे ज्यादा बार एंड्रॉयड पर डाउनलोड किया गया तो वहीं आईफोन पर स्टडी द ग्रेट नेशन है.


10. एंड्रॉयड पर हॉटस्टार सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है जो 11वें नंबर पर है तो वहीं आईफोन यूजर्स के लिए इस लिस्ट पर जीमेल है.


11. 12वें नंबर पर एंड्रॉयड पर स्नैपचैट है जबकि आईफोन में इस नंबर पर स्पॉटीफाई आता है.


12. एंड्रॉयड पर 13वां नंबर है यूट्यूब का तो वहीं एपल स्टोर पर इस नंबर पर Tautiao आता है.