डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली कंपनी Surf Excel ने अपने प्रचार के लिए नए टीवी विज्ञापन जारी किए थे. होली के मद्देनज़र बनाए गए एक विज्ञापन को लेकर Surf Excel लोगों के निशाने पर आ गया. इस विज्ञापन में Surf Excel ने होली के दिन एक लड़की को अपने मुस्लिम दोस्त को मस्जिद तक पहुंचाने की कहानी दिखाई थी. लेकिन लोगों ने इसको नापसंद करने के चक्कर में गूगल प्ले स्टोर पर माइक्रोसॉफ्ट Excel को नेगेटिव प्वाइंट से रेट कर दिया.


एक यूजर ने गूगल प्ले स्टोर पर माइक्रोसॉफ्ट Excel को नेगेटिव रीव्यू देते हुए उसे हिंदू विरोधी बताया. इस यूजर ने लिखा कि Surf Excel का बॉयकॉट किया जाना चाहिए, क्योंकि ये हिंदू विरोधी है.



दूसरे यूजर ने लिखा है, ''मैं Excel एप को तब तक पसंद करता था, जब तक इसने सर्फ बनाने वाली कंपनी के साथ पार्टनरशिप नहीं की थी. अब जहां भी मुझे Excel शब्द दिखाई देता है, मुझे हिंदुओं के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने वालों की याद आ जाती है.''



ट्विटर पर कुछ लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर गलत ऐप को नेगेटिव रेटिंग्स देने वालों के बारे में भी लिखा है. एक यूजर ने इसके बारे में ट्वीट कर लिखा, ''जब आपको Surf Excel और माइक्रोसॉफ्ट Excel में फर्क नहीं मालूम चलता तो ऐसी ही गलती होती है.''





एक अन्य यूजर ने लिखा कि Surf Excel की बजाए माइक्रोसॉफ्ट Excel को नेगेटिव रेंटिंग्स देने वालों पर मुझे हंसी आ रही है.





हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब लोगों ने गलत ऐप को नेगेटिव रेटिंग्स दी हों. 2017 में भी Snapchat के सीईओ के भारतीय लोगों पर किए कमेंट पर नाराज होकर यूजर्स ने गलती से Snapdeal को नेगेटिव रेटिंग्स दी थीं.


कैसे हुआ विवाद
इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि होली के दिन एक मुस्लिम बच्चा कपड़े गंदे होने के डर से बाहर नहीं निकलता है. लेकिन तभी उसकी एक दोस्त गली में मौजूद सभी बच्चों के रंग खत्म करवाकर उसे मस्जिद तक छोड़कर आती हैं. लड़की अपने दोस्त को कहती भी है कि तुम्हें बाद में रंग लगवाना होगा.


लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बात को पकड़कर इसे हिंदुओं के विरोध बता दिया और Surf Excel के बॉयकॉट की अपील करने लगे.