साउंडकोर Liberty Air 2 Pro ईयरबड्स भारत में लॉन्च, Samsung से होगा मुकाबला
इस डिवाइस में साउंड को आप कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें तीन अलग-अलग ANC मोड दिए गए हैं, जिनमें ट्रांसपोर्ट, इनडोर और आउटडोर मोड शामिल हैं.
![साउंडकोर Liberty Air 2 Pro ईयरबड्स भारत में लॉन्च, Samsung से होगा मुकाबला Anker Soundcore Liberty Air 2 Pro Launch knwo price and specifications साउंडकोर Liberty Air 2 Pro ईयरबड्स भारत में लॉन्च, Samsung से होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/051ef3579680e8bddc05c08d18d51211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रीमियम TWS सेगमेंट में एंकर(Anker) के साउंडकोर (Soundcore) ब्रांड ने अपना नया TWS ‘Liberty Air 2 Pro’ को लॉन्च कर दिया है. इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया है जो कि यूजर्स को पसंद आ सकते हैं. इसमें एडवांस्ड ऐक्टिव नॉइज-कैंसीलेशन, ट्रांसपेरेंसी और प्योरनोट ड्राइवर टेक्नोलॉजी मिलती है. इसकी कीमत 9,999 रुपये तय की गई है. और कंपनी इस पर 18 महीने की वारंटी दे रही है. फ्लिपकार्ट के अलावा भारत के बड़े रिटेल स्टोर्स पर इसकी बिक्री शुरू होगी.
मिलेगा ये खास फीचर
Soundcore Liberty Air 2 Pro को चार कलर ऑप्शन में उतारा गया है, जिसमें ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर शामिल हैं. आप अपनी पसंद के कलर को चुन सकते हैं, सभी कलर काफी प्रीमियम हैं और इनमें हाई क्वालिटी मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. Liberty Air 2 Pro में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी मिलता है. इनका डिजाइन काफी प्रीमियम है.
10 मिनट चार्च करने पर चलेगा 2 घंटे
इस डिवाइस में साउंड को आप कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें तीन अलग-अलग ANC मोड दिए गए हैं, जिनमें ट्रांसपोर्ट, इनडोर और आउटडोर मोड शामिल हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें IPX4 रेटिंग दिया गया है. इनमें 500mAh की बैटरी दी गई है. जबकि ईयरबड 55mAh बैटरी के साथ आता है. फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट इसमें मिलता है. 10 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. यह ANC बिना 26 घंटे तक चलती है.
Samsung से होगा मुकाबला
Soundcore Liberty Air 2 Pro का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Buds Pro से होगा. इसकी कीमत की कीमत 15990 रुपये है. Galaxy Buds Pro में इंटेलिजेंस एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें टू-वे स्पीकर सिस्टम दिया है. ये IPX7 रेटिंग से लैस हैं. इसके अलावा इनका वजन 44.9 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है. पावर के लिए इयरबड्स में 61mAh की बैटरी दी गई है, जबकि इसके चार्जिंग केस में 472mA की बैटरी मिलती है. Galaxy Buds Pro में 11mm वूफर और 6.5mm का ट्वीटर का सपोर्ट मिलता है.
ये भी पढे़ं
खत्म हुआ इंतजार! Xiaomi Mi 11 Ultra आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कितनी हो सकती है कीमत
देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme 8 5G हुआ लॉन्च, जानें फोन की कीमत और फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)