AnTuTu की तरफ से ये है मार्च 2019 के टॉप 10 स्मार्टफोन्स, शाओमी Mi9 ने लिस्ट में किया टॉप
12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज वेरिएंट यानी की वीवो iQOO मॉन्सटर एडिशन को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला जहां कुल स्कोर था 365,430. वीवो के iQOO जो एक गेमिंग स्मार्टफोन है इसे छठवां स्थान मिला.
नई दिल्ली: AnTuTu ने एक बार फिर टॉप 10 बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट मार्च 2019 के लिए है. फरवरी के महीने में शाओमी Mi 9 ने लिस्ट में टॉप किया था तो वहीं इस बार शाओमी Mi 9 ट्रांस्पेरेंट एडिशन ने टॉप रैंक हासिल किया है. फोन में स्नैपड्रैगन 855 अंडर द हूड दिया गया है. फोन को कुल 372, 072 स्कोर मिले. वहीं स्टैंडर्ड शाओमी Mi 9 को दूसरी तरफ दूसरा रैंक मिला जहां फोन को कुल 371,878 स्कोर मिले.
12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज वेरिएंट यानी की वीवो iQOO मॉन्सटर एडिशन को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला जहां कुल स्कोर था 365,430. चौथे नंबर पर रहा सैमसंग गैलेक्सी S10+ जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 CPU दिया गया है. इस फोन को कुल 359,987 प्वाइंट्स मिले. जबकि सैमसंग के ही गैलेक्सी एस10 को पांचवा स्थान मिला. इस फोन को कुल 359,217 प्वाइंट्स मिले.
वीवो का iQOO जो एक गेमिंग स्मार्टफोन है इसे छठवां स्थान मिला. जबकि लेनोवो के Z5 प्रो GT को सातवां स्थान मिला. पहले ने जहां 356,510 प्वाइंट्स कमाएं तो वहीं दूसरे ने 348, 591 को प्वाइंट्स मिले. आठवे नंबर पर रहा नूबिया रेड मैजिक मार्स गेमिंग डिवाइस. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 845 SoC लगा हुआ है. डिवाइस को 315,200 प्वाइंट्स मिले हैं. ऑनर वी20 को इस लिस्ट में नौवां स्थान मिला है तो वहीं कुल प्वाइंट्स हैं 306,306. इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर रहा हुवावे का मेट 20X जिसे कुल 303, 174 प्वाइंट्स मिले है.
बता दें कि इस लिस्ट की सबसे खास बात ये रही रही कि शाओमी के Mi 9 के स्कोर ने लेटेस्ट आईफोन XS को भी मात दे दी.