साल 2020 वाले Apple आईफोन आएंगे फुल स्क्रीन टच बॉडी के साथ, कुछ ऐसे करेगा फोन काम
एपल और क्वालकॉम के बीच फिलहाल सबकुछ ठीक है जहां अप्रैल में ही दोनों के बीच 5 जी चिप की डील हुई थी. साल 2019 के आईफोन में एक अलग से रियर कैमरा लेंस दिया जा सकता है.
![साल 2020 वाले Apple आईफोन आएंगे फुल स्क्रीन टच बॉडी के साथ, कुछ ऐसे करेगा फोन काम Apple 2020 iPhones could have full-screen Touch ID साल 2020 वाले Apple आईफोन आएंगे फुल स्क्रीन टच बॉडी के साथ, कुछ ऐसे करेगा फोन काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/26102535/GettyImages-1090897606.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एपल आईफोन जैसे जैसे लॉन्च तारीख के करीब पहुंचने लगता है फोन को लेकर ऐसे बेहतरीन लीक्स सामने आते हैं जो यूजर्स को चौंका देते हैं. आईफोन साल 2020 को लेकर भी कुछ ऐसे ही लीक्स सामने आए हैं. पहला लीक ये है कि फोन में 3 डी सेंसिंग वाया रियर कैमरा दिया जा सकता है तो वहीं फोन 5जी हो सकता है.
लेकिन इस दौरान एक और लीक सामने आया है. इस लीक में ये कहा गया है कि फोन में फुल टच स्क्रीन टच आईडी और OLED स्क्रीन दिया जाएगा. ऐसा मैकर्यूमर की रिपोर्ट में कहा गया है. मैकर्यूमर में ये भी कहा गया है कि साल 2020 में आईफोन SE2 को आईफोन 8 मॉडल में अपडेट किया जा सकता है.
बता दें कि साल 2025 तक एपल में अपना खुद का 5जी चिप नहीं होगा इसलिए 5 जी फोन लॉन्च करने में क्वालकॉम इसकी मदद करेगी. एपल और क्वालकॉम के बीच फिलहाल सबकुछ ठीक है जहां अप्रैल में ही दोनों के बीच 5 जी चिप की डील हुई थी.
रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि साल 2019 के आईफोन में एक अलग से रियर कैमरा लेंस दिया जा सकता है. जबकि आईफोन XR 4 जीबी रैम के साथ आएगा. फोन म्यूट डिजाइन, रिवर्स चार्जिंग, डार्क मोड और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग के साथ आएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)