Apple AirPods हुए लॉन्च, दुनिया के सबसे मशहूर वायरलेस हेडफोन के बारे में जानिए ये 10 अहम चीजें
नया एयरपॉड आपको ज्यादा टॉकटाइम देता है. यानी की इसकी मदद से आप 50 प्रतिशत तक ज्यादा टॉकटाइम पा सकते हैं. नए एयरपॉड स्टैंडर्ज चार्जिंग केस की कीमत 14,900 रुपये है जबकि वायरलेस चार्जिंग केस की कीम 18,900 रुपये.
![Apple AirPods हुए लॉन्च, दुनिया के सबसे मशहूर वायरलेस हेडफोन के बारे में जानिए ये 10 अहम चीजें Apple AirPods launched: 10 things to know about the wireless headphones Apple AirPods हुए लॉन्च, दुनिया के सबसे मशहूर वायरलेस हेडफोन के बारे में जानिए ये 10 अहम चीजें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/22083023/airpods.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एपल ने अपना मोस्ट अवेटेड वायरलेस हेडफोन एयरपॉड लॉन्च कर दिया है. एपल फैंस इस सेकेंड जेनरेशन एयरपॉड का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन आखिर इन नए एयरपॉड्स में इस बार ऐसा क्या खास है? तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही 10 कारण बताएंगे जो इन एयरपॉड को एक स्पेशल हेडफोन बनाते हैं.
1. इस बार के एयरपॉड में नए स्पेशल चिप की सुविधा दी गई है. इसमें नए डिजाइन वाले स्पेशल H1 चिप का इस्तेमाल किया गया है.
2. नया एयरपॉड आपको ज्यादा टॉकटाइम देता है. यानी की इसकी मदद से आप 50 प्रतिशत तक ज्यादा टॉकटाइम पा सकते हैं.
3. पहली बार एयरपॉड में सिरी सपोर्ट की सुविधा दी गई है. पिछले वाले डिवाइस में ये मिसिंग था.
4. नए एयरपॉड स्टैंडर्ज चार्जिंग केस की कीमत 14,900 रुपये है जबकि वायरलेस चार्जिंग केस की कीम 18,900 रुपये.
5. एपल एयरपॉड दो नए चार्जिंग केस के साथ आता है. जिसमें स्टैंडर्ड और वायरलेस शामिल है.
6. जो लोग इस वायरलेस चार्जिंग केस को खरीदना चाहते हैं वो इसे 7500 रुपये में अपना बना सकते हैं. इन केस में Qi कंपैटिबल चार्जिंग सॉल्यूशन है जो वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देता है.
7. एपल ने एक एलईडी लाइट इंडिकेटर भी दे दिया है यानी की अब आप चार्जिंग स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं.
8. एपल ने कहा है कि एक केस के एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है.
9. हालांकि इन एयरपॉड को कब उपलब्ध करवाया जाएगा इसके बारे में एपल ने जानकारी नहीं दी है. लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि स्प्रिंग के महीनों में इसे यूजर्स के रोलआउट किया जा सकता है.
10. ऑफिशियल साइट पर कहा गाय है कि यूजर्स चार्जिंग केस पर कोई भी पर्सनल मैसेज लिखवा सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)