दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अपने खास प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. इन प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए कई टीमें जुटी होती हैं, जो नई टेक्नोलॉजी को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास करती रहती हैं. ऐसे डेवलपर्स को लेकर ही एप्पल एक वर्ल्डवाइड कॉन्फ्रेंस करता है. 2020 में ये कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन होने जा रही है और एप्पल ने इसकी तारीखों का ऐलान कर दिया है.
इवेंट में दिखेगी iOS14 और macOS की झलक
अमेरिकी कंपनी ने बताया है कि उसकी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2020 (WWDC 2020) 22 जून से शुरू होगी. कंपनी ने इवेंट की तारीख का ऐलान 11 जून को किया. कंपनी ने दावा किया है कि ये कॉन्फ्रेंस अब तक का ऐसा सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसमें दुनियाभर में मौजूद कंपनी के 23 मिलियन डेवलपर्स हिस्सा लेंगे.
माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी इस साल आने वाले सभी अपडेट्स और नए ऑपरेटिंग सिस्टम्स के बारे में जानकारी देगी. आईफोन के अपग्रेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम iOS14 के अलावा आईपैड ओएस, मैकओएस और वॉचओएस की एक झलक इस इवेंट में देखने को मिलेगी.
22 से 26 जून तक इवेंट
ये इवेंट 22 जून से 26 जून तक चलेगा. पहले दिन कीनोट एड्रेस होगा जो कंपनी के कपर्टिनो में मौजूद हेडक्वार्टर ‘एप्पल पार्क’ से दिया जाएगा. इसका प्रसारण Apple.com समेत कंपनी के तमाम प्लेटफॉर्म पर लाइव होगा.
अगले 3 दिन सभी डेवलपर्स एप्पल के इंजीनियर्स के अनुभव से सीख सकेंगे कि किस तरह कंपनी अपनी एप्स डेवलप करती है. इस दौरान उन्हें हर तरह की टेक्निकल डिटेल दी जाएगी. कंपनी हर दिन सभी सेशन का एक वीडियो भी अपलोड करेगी.
ये भी पढ़ें
डोमेन फ्रॉड के आरोप में भारतीय कंपनी के खिलाफ फेसबुक ने दर्ज कराया मुकदमा