Apple AR Headset : Apple के AR (ऑगमेंटेड रियलिटी) उत्पादों पर काफी समय से तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. किंतु ऐपल ने AR उत्पाद अभी तक लॉन्च नहीं किये गए. अब ऐसे में, कंपनी का AR उत्पादों का भविष्य कुछ स्पष्ट नहीं हो पाता था. लेकिन अब Apple के CEO टिम कुक ने कंपनी में ऑगमेंटेड रियलिटी (augmented reality) के भविष्य को लेकर थोड़ी स्पष्टता जाहिर की है. कुछ समय पहले ही चाइना डेली के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कुक ने कहा कि ऐपल पिछले कई सालों से एआर-संबंधित उत्पादों पर काम कर रहा है. इसके साथ ही कुक ने स्पष्ट रूप से यह संकेत दिए हैं कि ऐपल के एआर उत्पाद जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब कुक ने आने वाले एआर प्रोडक्ट्स (AR Products) से जुड़ी बातें कही हैं. लेकिन हां यह जरूर कहा जा सकता है कि इस बार कुक अपने एआर उत्पादों को लेकर काफी आश्वस्त दिखे. 


Apple के CEO ने कहा, "मैं अंतरिक्ष में अवसरों के बारे में अधिक उत्साहित नहीं हो सकता हूं. देखते रहिए और आप आगे देखेंगे कि हम क्या पेशकश करते हैं." 


टिम कुक के इस कथन से स्पष्ट संकेत मिलता है कि Apple का AR हेडसेट जल्द ही मार्केट में पेश हो सकता है. कहा जा रहा है कि Apple अपने मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट और AR हेडसेट लूम सहित कई AR-संबंधित उत्पादों पर काम कर रहा है. इसके साथ ही यह भी संभावना है कि Mixed Reality Headset की घोषणा इस साल के अंत में या 2023 की शुरुआत में की जा सकती है. हम यह भी स्पष्ट कर दें कि कुक ने अभी तक Apple के AR उत्पादों के बारे में डीप इनफॉर्मेशन नहीं दी है.


अन्य जानकारी के तौर पर बताना चाहेंगे कि इन AR उत्पादों से अलग Apple वर्तमान में अपने आगामी iPhones पर भी काम कर रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं iPhone 14 सीरीज की. ऐपल iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max सहित चार मॉडल को पेश करने की तैयारी में है. कुछ खबरों के मुताबिक, एपल इस साल आईफोन मिनी मॉडल को नहीं बनाएगा क्योंकि इससे iPhone SE सीरीज की बिक्री प्रभावित हुई है. एपल इसके बदले iPhone 14 Max को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. हम यहां यह सपष्ट कर दें कि ऐपल ने इस मामले में अभी कोई पुष्टि नहीं की है.


Ninu Smart Perfume: मोबाइल एप पर एक क्लिक कर सारी बदबू मिटा देगा यह स्मार्ट परफ्यूम