सैन फ्रांसिसकोः एपल ने मंगलवार को पुष्टि की कि उसने सेंसोमोटोरिक इंस्ट्रमेंट्स का अधिग्रहण कर लिया है, जोकि एक जर्मन कंप्यूटर विजन कंपनी है, जिसकी ऑगमेंडेट रिएलिटी (एआर) के क्षेत्र में विशेषज्ञता है. एक्सिओस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एपल ने इस सौदे की पुष्टि की है और कहा कि एक बार सौदा पुरा हो जाने पर ही वह आधिकारिक रूप से बयान जारी करेगी.
एपल के हवाले से बताया गया, "एपल समय-समय पर छोटी कंपनियों को खरीदती रहती है और हम सामान्यत: अपनी योजनाओं के बारे में चर्चा नहीं करते."
एपल ने इस महीने की शुरुआत में वैश्विक डेवलपर सम्मेलन में नए एआरकिट प्लेटफार्म का खुलासा किया था जो डेवलपरों को नए एप बनाने की अनुमति देता है तो असली दुनिया के दृश्यों के ऊपर आभासी चीजों को रख सकें.
एपल द्वारा आभासी वास्तविकता पर ज्यादा से ज्यादा से जोर दिया जा रहा है और यह अधिग्रहण भी उसी दिशा में एक कदम हो जो भविष्य के आईफोन और अन्य डिवाइसों के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने में मदद करेगा.