Apple लॉन्च कर सकता है iPhone 12 के 4G मॉडल, जानें- कितने सस्ते होंगे दाम
Apple iPhone 12 सीरीज के साथ इसके सस्ते 4G मॉडल भी लॉन्च कर सकता है. इन फोन्स को LCD डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है.
नई दिल्ली: iPhone के शौकीन लोगों के लिए कंपनी iPhone 12 के कई मॉडल्स भी लॉन्च कर सकती है. जहां iPhone 12 5G टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में आएगा वहीं कंपनी iPhone 12 के 4G मॉडल भी लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि इनके दाम आईफोन 12 5जी के मुकाबले कम होंगे.
ये हो सकती है कीमत
खबरों के मुताबिक नए LTE इनेबल्ड iPhone 12 की शुरुआती कीमत करीब 41,500 रुपये हो सकती है. वहीं iPhone 12 Max की प्राइस करीब 49,000 रुपये तक हो सकती है. इस 4G iPhone 12 मॉडल्स LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है.
मिलेंगे कई ऑप्शंस
iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Max के साथ 4G मॉडल्स के आने के बाद कस्टमर्स को कई ऑप्शंस मिल सकते हैं. वहीं कंपनी द्वारा नई सीरीज के टॉप स्पेसिफिकेशंस वाले डिवाइस में LiDAR डेप्थ सेंसर टेक्नॉलजी या फिर 120Hz 'ProMotion' रिफ्रेश रेट भी दी जा सकती है. हाई-एंड मॉडल की प्राइस करीब 75,500 रुपये तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें
Redmi 9A भारत में जल्द होने जा रहा है लॉन्च, इस फोन से होगा मुकाबला सस्ता मिल रहा है Samsung का यह स्मार्टफोन, Vivo के इस फोन को देगा टक्कर