Apple ने लॉन्च किया अपना खुद का क्रेडिट कार्ड 'Apple Card', एक्सपेंस ट्रैकिंग और डेली कैश से लैस
एपल ने अब गोल्डमैन सैक्स के साथ साझेदारी की है जहां मास्टर कार्ड को ग्लोबल पेमेंट नेटवर्क के रुप में रखा जाएगा. वहीं यूजर्स को एपल कार्ड के लिए इंतजार नहीं करना होगा, सिर्फ एक ही बटन से पूरा प्रोसेस हो जाएगा. यानी की यूजर्स अपने कार्ड को अपने स्मार्टफोन की मदद से ही कंट्रोल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कई दिनों से इस बात की अफवाह थी कि एपल अपना खुद का क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने वाला है. कई महीनों के बाद आखिरकार एपल ने अपना खुद का क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है जिसे एपल कार्ड कहा जा रहा है. एलान के अनुसार ये एक नेक्स्ट जनरेशन क्रेडिट कार्ड है जो कई नए फीचर्स के साथ आता है. एपल ने अब गोल्डमैन सैक्स के साथ साझेदारी की है जहां मास्टर कार्ड को ग्लोबल पेमेंट नेटवर्क के रुप में रखा जाएगा.
एपल के अनुसार कार्ड को एपल वॉलेट एप में बनाया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर्स को अब कार्ड लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी. वहीं यूजर्स को एपल कार्ड के लिए इंतजार नहीं करना होगा, सिर्फ एक ही बटन से पूरा प्रोसेस हो जाएगा. यानी की यूजर्स अपने कार्ड को अपने स्मार्टफोन की मदद से ही कंट्रोल कर सकते हैं.
एपल ने ये भी कहा कि उसने किसी भी तरह की लेट फी, इंटरनेशनल फी और ओवरचार्ज फी को पूरी तरह से इस कार्ड से हटा दिया गया है. कंपनी ने कहा कि वो इस कार्ड को इसी साल लॉन्च करने वाली है. हालांकि सर्विस को कब चालू किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. एक बार यूजर्स को कार्ड मिलने पर वो इसका इस्तेमाल शॉपिंग, स्टोर्स में कर सकते हैं. कार्ड से जुड़ी हुई किसी भी जानकारी के लिए यूजर्स एपल कार्ड 24*7 सपोर्ट सर्विस को संपर्क कर सकते हैं.
कार्ड पर मिलेगा कैशबैक
यूजर्स को ये भी बता दें कि वो जितनी बार कार्ड का इस्तेमाल करेंगे उन्हें उतनी बार कैशबैक की सुविधा मिलेगी. वहीं एक्सपेंस ट्रैकिंग की अगर बात करें तो एपल को इस बात की जानकारी नहीं मिल पाएगी कि उसके यूजर्स ने क्या खरीदा है.
एपल कार्ड को टायटेनियम से बनाया गया है
आखिर में कार्ड का फिजिकल वर्जन भी है जिसे टायटेनियम मैटेरियल से बनाया गया है. यूजर्स इस उस जगह इस्तेमाल कर सकते हैं जो एपल पे को सपोर्ट नहीं करता है.