Apple के CEO टिम कुक की सालाना कमाई अब 957 करोड़ रुपये, बोनस के रुप में मिले 84 करोड़ रुपये
टिम कुक को अभी तक का सबसे बड़ा बनोस मिला है. बता दें कि कि कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग इनकम टार्गेट के आधार पर बोनस तय किया जाता है. एपल का वित्त वर्ष 29 सितंबर 2018 को खत्म होता है. इस दिन टिम कुक को 21 करोड़ रुपए का वेतन मिला था. साथ ही इन्हें 847 करोड़ रुपए के शेयर दिए गए थे.
नई दिल्ली: एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक की सालाना कमाई यानी की साल 2018 की कुल कमाई 957 करोड़ रुपये है. जी हां वहीं अगर कुक के बोनस की बात की जाए तो उन्हें 84 करोड़ रुपये सिर्फ बोनस के तौर पर मिले हैं. एपल ने मंगलवार को इस बात की जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग करते समय दी. आंकड़ों पर गौर करें जो टिम कुक की ज्यादा कमाई शेयर की वजह से हुई है. कुक को साल 2017 में 65 करोड़ रुपये बोनस के तौर पर मिले थे.
टिम कुक को अभी तक का सबसे बड़ा बनोस मिला है. बता दें कि कि कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग इनकम टार्गेट के आधार पर बोनस तय किया जाता है. एपल का वित्त वर्ष 29 सितंबर 2018 को खत्म होता है. इस दिन टिम कुक को 21 करोड़ रुपए का वेतन मिला था. साथ ही इन्हें 847 करोड़ रुपए के शेयर दिए गए थे. कुक के अगर बैस सैलरी की अगर बात करें तो वो 21 करोड़ रुपये है तो वहीं 84 करोड़ रुपये बोनस के रुपय में मिले हैं. जबकि 121 मिलियन यानी की करीब 851 करोड़ रुपये कंपने ने उन्हें शेयर के रुप में दिए हैं.
कैसे होती है कमाई
कुक की कमाई का बड़ा हिस्सा एपल के शेयरों से आता है. उन्हें सालाना इन्क्रीमेंट के तौर पर शेयर मिलते हैं. इनकी संख्या एसएंडपी-500 की कंपनियों के मुकाबले एपल के शेयर की परफॉर्मेंस के आधार पर तय होती है.
5 सालों में कुक के बोनस में हुई बढ़ोतरी
5 सालों के दौरान कुक के बोनस में इजाफा हुआ है जहां साल 2014 में उन्हें 46.9 करोड़ रुपये बोनस मिला था तो वहीं 2015 में 56 करोड़. साल 2016 में 37.8 करोड़ रुपये जबकि साल 2017 में 65.1 करोड़ रुपये और साल 2018 यानी की अब 84 करोड़ रुपये बोनस के तौर पर मिले हैं.
वहीं एपल को पिछले साल रेवेन्यू में नुकसान हुआ था. इसका मुख्य कारण चीन और भारत में एपल की सेल में देखी गई गिरावट भी है. करीब 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ। आईफोन की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने की वजह से कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस में कमी की. एपल 29 जनवरी को तिमाही नतीजे जारी करेगी.