नई दिल्लीः एपल सीईओ टिम कुक के लिए साल 2017 बेहद बेहतरीन साबित हुआ है. कुक की सैलरी में 2017 में 47% लगभग 13 मिलियन डॉलर(लगभग 82 करोड़) की बढ़त हुई है. अब टिम कुक व्यक्तिगत सफर के लिए भी प्राइवेट एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेंगे. हालांकि ऐसा करने के पीछे सुरक्षा बड़ा कारण बताया जा रहा है.
एपल की ओर से जारी नए शेयरहोल्डर प्रॉक्सी स्टेटमेंट के मुताबिक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने टिम कुक के प्राइवेट एयरक्राफ्ट से सफर करने को मंजूरी दे दी है. अब टिम कुक बिजनेस या पर्सनल सफर अपनी प्राइवेट एयरक्राफ्ट से करेंगे.
टेलीग्राफ यूके के मुताबिक कुक को साल 2017 में 12.8 मिलियन डॉलर (82,022,4000 रुपए) का भुगतान किया गया. जिसमें से 3.06 मिलियन डॉलर सैलरी के रुप में मिला, 9.3 मिलियन टिम कुक को कैश बोनस के रुप में दिया गया और बाकी का भुगतान अन्य भत्तों के रुप में किया गया.
टिम कुक के पर्सनल ट्रैवेल का कुल खर्च साल 2017 में 93,109 डॉलर रहा. जो कंपनी के भत्ते का हिस्सा था.