नई दिल्ली: एपल अपने एप स्टोर से व्हॉट्सएप के सभी स्टीकर्स को डिलीट कर रहा है. एपल ने कहा कि उसके दिशा निर्देशों का उल्लंघन हुआ है जिससे उसको ऐसे कदम उठाने पड़ रहें हैं. इस रिपोर्ट का खुलासा WABetaInfo ने किया है जो व्हॉट्सएप के फीचर्स को लेकर हमेशा सही होता है.
रिपोर्ट का कहना है कि इन व्हॉट्सएप स्टीकर्स एप में कई का डिजाइन एक जैसा है, जो कि एपल के एपल के गाइडलाइन का उल्लंघन है. हालांकि, एपल की तरफ से इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. दरअसल, व्हॉट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर स्टीकर्स बनाने के लिए थर्ड पार्टी एप का सपोर्ट लेता है और ये थर्ड पार्टी एप एपल के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यही वजह है कि एपल अपने एप स्टोर से इन एप्स को हटा रहा है.
एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म के लिए व्हॉट्सएप स्टीकर्स पिछले महीने पेश हुए थे. लॉन्च के बाद से ही ये व्हॉट्सएप स्टीकर्स काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. भारत में भी इन व्हॉट्सएप स्टीकर्स को यूजर्स की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा इन स्टीकर्स में यूजर्स खुद का भी स्टीकर्स बना सकते हैं. इस वजह से इसकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ रही है. दिवाली के दौरान इन स्टीकर्स का काफी इस्तेमाल किया गया था. इन स्टीकर्स को बनाने के लिए प्ले स्टोर व एप स्टोर पर कई ऐप्स मौजूद हैं.