Apple Event: iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max लॉन्च, जानिए फोन की कीमत और खासियतें
Apple के स्पेशल इवेंट में तीन आईफोन, एक 7Th जेनेरशन iPad और एप्पल वॉच लॉन्च किए गए हैं. इसके अलावा Apple TV+ पर आने वाली सीरीज के बारे में भी बताया गया है. iPhone 11 की कीमत की शुरुआत 699 डॉलर से है.
Apple Event: टेक जाइंट एप्पल ने आज अपना साल का सबसे बड़ा इवेंट होस्ट किया. इसमें एप्पल ने iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max पेश किया. iPhone 11 की कीमत की शुरुआत 699 डॉलर से है. शुक्रवार से इनका प्री ऑर्डर शुरू हो जाएगा. एप्पल ने सभी को चौंकाते हुए शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 699 डॉलर रखा है जबकि पिछले साल लॉन्च आईफोन एक्सआर की शुरुआती कीमत 749 डॉलर रखी गई थी.
ये हैं iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max की कीमतें
iPhone 11 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर है.
iPhone 11 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर है.
iPhone 11 Pro Max की कीमत 1099 डॉलर से शुरू है.
ये हैं फीचर्स
इस बार जो नए आईफोन लॉन्च किए गए हैं उनमें सबसे बड़ा बदलाव कैमरे में देखने को मिला है. iPhone 11 में दो कैमरे दिए गए हैं. इसमें जूम और वाइड कैमरा शॉट पर काफी ध्यान दिया गया है. iPhone 11 में iPhone XR से 1 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप भी मिलेगा. इसमें पहले से फास्ट फेस आईडी भी दी गई है. iPhone 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. 11 Pro में Deep Fusion कैमरा फीचर भी है. ये लो लाइट फोटोग्राफी के लिए दिया गया है.
ये प्रोडक्ट भी हुए लॉन्च
Apple के स्पेशल इवेंट में तीन आईफोन, एक 7Th जेनेरशन iPad और एप्पल वॉच लॉन्च किए गए हैं. इसके अलावा Apple TV+ पर आने वाली सीरीज के बारे में भी बताया गया है. नए iPad की कीमत 329 डॉलर है.
Apple TV+ 100 से अधिक देशों में एक नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए 4.99 डॉलर प्रति महीने का भुगतान करना होगा और दर्शकों को शो, फिल्म और वीडियो देखने को मिलेंगे. कंपनी इसके जरिये नेटफ्लिक्स और अमेजन को टक्कर देगी. जो कस्टमर आईफोन, आईपॉड, एप्पल टीवी, आईपॉड टच और मैक खरीदेंगे, उन्हें एक साल यह सर्विस मुफ्त में मिलेगी. ऑनलाइन गेमिंग सब्क्रिप्शन सर्विस एप्पल आर्केड अगले हफ्ते लॉन्च होगी.