नई दिल्लीः टेक जाएंट एप्पल ने अपने इवेंट के दौरान कई सारे नए प्रोडक्ट को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया . इस इवेंट में Apple Watch Series 6, Watch SE, iPad Air, 8th जनरेशन iPad के साथ एप्पल ने कई सारी सर्विसेज भी लॉन्च की हैं. इवेंट के दौरान एप्पल की ओर से किसी भी तरह के नए iPhone को लॉन्च नहीं किया गया.


Apple Watch Series 6 हुआ लॉन्च,


Apple के सीईओ टिम कुक ने कैलिफोर्निया के कंपनी के मुख्यालय Apple Park से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए Apple Watch Series 6 को लॉन्च कर दिया है. Apple की यह वॉच ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर फीचर से लैस है. इसके जरिए ह्यूमन ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक किया जा सकता है. भारत में एप्पल वॉच सीरीज़ 6 (GPS) वेरिएंट की कीमत 40,900 रुपये औऱ (GPS+Cellular) मॉडल 49,900 रुपये में मिलेगा.वहीं अमेरिका में इस वॉच के GPS मॉडल की कीमत $399 (लगभग 30,000 रुपये) होगी इसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी.



Apple Watch SE


Apple Watch Series 6 के साथ ही Apple Watch SE को भी लॉन्च किया गया है. भारत में इसकी कीमत 29,900 तक होगी. इसके GPS + सेल्यूलर की कीमत 33,900रुपये होगी. भारत में ये कब से मिलेंगी अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है.



Apple iPad Air


इवेंट के दौरान Apple ने iPad Air को भी लॉन्च कर दिया. इसे पेंसिल और रेटीना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें A12 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. गेमिंग लवर्स को इसमें बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिलेगा. iPad Air को 329 डॉलर बेसिक प्राइस में पेश किया गया है. लेकिन स्टूडेंट को यह 299 डॉलर में मिलेगा. इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है, जबकि सेल के लिए ये शुक्रवार से अवलेबल होगा. iPad Air में 7MP का फ्रंट कैमरा और 12MP का रियर कैमरा दिया गया है.


8th जनरेशन iPad


इवेंट के दौरान Apple ने iPad Air के साथ अपने बेसिक iPad की 8th जेनरेशन को भी लॉन्च कर दिया है. इसमें 10.2 इंच की स्क्रीन के साथ A12 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. भारत में इसके वाई-फाई मॉडल की कीमत 41,900 तक रखी गई है.


Apple One Service Plan


Apple ने अपने सभी सर्विसेज प्लान को एक प्लान में समेट दिया है. Apple वन प्लान की भारत में कीमत अमेरिकी समकक्ष की तुलना में काफी सस्ती हैं. Apple म्यूजिक, Apple TV, Apple आर्केड और 50GB iCloud स्टोरेज के साथ अलग-अलग प्लान की कीमत 195 रुपये प्रति माह कर दी गई है. इसके फैमिली प्लान की कीमत 365 रुपये प्रति माह है और इसे 6 सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है.