Apple AirPods Pro 2: कई खासियत के साथ Airpods Pro 2 लॉन्च, जानें कीमत, इस दिन से कर सकेंगे बुकिंग
Apple AirPods: एपल ने बुधवार को हुए अपने फार आउट इवेंट में कई विशेषताओं के साथ Airpods Pro 2 को लांच किया है. जिसके लिए बुकिंग 9 सितम्बर से शुरू हो जाएगी.
AirPods Pro 2: टेक्नोलॉजी की दुनिया की जानी मानी कंपनी एपल (Apple) ने बुधवार को हुए इवेंट में एक सेकंड जनरेशन के एयरपॉड्स को लांच किया है. फार आउट इवेंट (Far Out Event) के दौरान लांच किए गए एपल एयरपॉड्स में न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट प्रदान किया गया है. इवेंट में कंपनी ने एयरपॉड्स प्रो 2 (AirPods Pro 2) के साथ-साथ आई फोन 14 सीरीज और एपल वॉच 8 सीरीज को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने एयरपॉड्स में एडेप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड भी दिया है जो कि न्वाइज कैंसिलेशन का ही हिस्सा है. इसके अलावा एयरपॉड्स में दो टच कंट्रोल भी प्रदान किए गए हैं.
एपल ने नए बड्स को Apple H2 chip के साथ लांच किया गया है. बड्स में साउंड क्वालिटी को अधिक बेहतर करने के लिए नए लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है. बड्स में न्वाइज कैंसिलेशन पर भी काम कर के ज्यादा बेहतर किया गया है. कंपनी का कहना है कि इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) को दोगुना किया गया है. वहीं, बड्स में पर्सनलाइज स्पैटियल ऑडियो की सुविधा प्रदान की गई है. इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन स्पीकर दिया गया है. जिसके इस्तेमाल से यूजर्स फाइंड माय फोन फीचर्स के द्वारा अपने बड्स को तलाश सकेंगे. एयरपॉड्स को 100 फीसदी रीसायकल मैटेरियल से बनाया गया है.
बैटरी बैकअप
इस एयरपॉड्स की जान यानी बैटरी की बात करें तो कंपनी की तरफ से बैटरी लाइफ को लेकर केस के साथ 30 घंटे बैकअप का दावा किया है. वहीं, केस के बिना बड्स में 6 घंटे का बैकअप ही मिलेगा. इस पॉड को मैगसेफ से भी वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकेगा. इसे खरीदने के इच्छुक लोग अपने आईफोन की मदद से इसे तलाश सकेंगे.
इतनी है कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो इसे खरीदने के इच्छुकों को इसके लिए 26 हजार 900 रुपये की कीमत अदा करनी होगी. यह बड्स कंपनी की आधिकारिक साइट से 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर की सकेगी. कंपनी द्वारा इनकी शिपिंग 23 सितंबर से शुरू की जाएगी.
Best Mobiles: 25 हजार की कीमत में 6 GB रैम वाले सबसे शानदार फोन, देखें इनके फीचर्स