नई दिल्ली: एपल आईफोन, मैकबुक एयर, एपल वॉच और एपल के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं तो एमेजन इंडिया पर इससे बेस्ट समय शायद कभी न आए. जी हां दरअसल एमेजन इंडिया एपल फेस्ट का आयोजन कर रहा है जिसकी शुरूआत आज से लेकर अगले 7 दिनों तक होने वाली है. सेल के दौरान यूजर्स आईफोन पर 17,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं वहीं ICICI बैंक के कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट और EMI की सुविधा. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ बेहतरीन डील्स पर
iPhone X की शुरूआती कीमत 73,999 रुपये
एपल आईफोन X को साल 2017 में लॉन्च किया गया था लेकिन अब एमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 73,999 रुपये है. फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ओरिजिनल कीमत 91,900 रुपये है लेकिन अब इस फोन पर 17,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. EMI की शुरूआत 3483 रुपये से हो रही है तो वहीं यूजर्स नो कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन चुन सकते हैं. वहीं 11,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलबध है.
iPhone XS और iPhone XS पर 94,900 रुपये का डिस्काउंट
आईफोन XS और XS मैक्स आईफोन के नए मॉडल्स हैं जिन्हें 99,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. एपल फेस्ट के दौरान एमेजन इंडिया आईफोन XS को 91,490 रुपये की कीमत पर बेच रहा है तो वहीं आईफोन XS मैक्स को 1,04,900 रुपये में. आईफोन XS पर भी 8,410 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जबकि XS मैक्स पर 5000 रुपये का.
दूसरे आईफोन पर डील
फ्लैगशिप के अलावा, एमेजन इंडिया पुराने डिवाइस पर भी डिस्काउंट दे रहा है. आइफोन 6S की शुरूआती कीमत 27,999 रुपये है जबकि आईफोन 7 की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये है. आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की शुरूआती कीमत 57,999 रुपये और 66,999 रुपये है. आईफोन XR पर भी 67,999 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है तो वहीं नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है.
आईपैड की शुरूआती कीमत 24,990 रुपये
एमेजन इंडिया 9.7 इंच के आईपैड पर 3010 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. वहीं 10.5 इंच के आईपैड प्रो की कीमत 47,990 रुपये है जबकि 11 इंच वाले आईपैड प्रो यानी की फेस आईडी वाले इस आईपैड की कीमत 71,000 रुपये है.
एपल वॉच की शुरूआती कीमत 23,990 रुपये
एपल वॉच सीरीज 3 जीपीएस और LTE वाइट स्पोर्ट बैंड की कीमत 37,900 रुपये है. वहीं 40mm एपल वॉच सीरीज 4 जीपीएस मॉडल को 40,900 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि LTE को सिर्फ 49,900 रुपये में.
एपल मैकबुक 15,000 रुपये की छूट
एमेजन इंडिया 13 इंच के रेटिना मैकबुक प्रो जो इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है इसकी कीमत 1,04,900र रुपये है. इसपर 15,000 रुपये का डिस्काउंट है. टच बार मॉडल जो 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है इसकी कीमत 1,49,900 रुपये है. यूजर्स इस पर 20,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. नए 13 इंच वाले रेटिना मैकबुक एयर पर 8,910 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी कीमत 1,05,990 रुपये है.