बेटी के वीडियो के कारण एपल ने इंजीनियर को नौकरी से निकाला
सैन फ्रांसिस्कोः एपल कंपनी ने पर अपने एक इंजीनियर को नौकरी से निकाल कर दिया है और इसकी वजह है इंजीनियर की बेटी का एक वीडिये. दरअसल इंजिनियर की बेटी ने आईफोनX से वीडियो बनाया जो अभी बाजार में नहीं उतारा गया है.
यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल भी हो चुका है. इस सप्ताह की शुरुआत में जारी हुए वीडियो में एमीलिया पीटरसन एपल परिसर की अपनी यात्रा का वीडियो बना रही थीं, जहां उनके पिता काम करते हैं. वह नए आईफोनx को हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं.
'द वर्ज' की रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो में आईफोन एक्स की फुटेज भी नजर आ रही है. इसके अलावा फोन के एप्स भी नजर आ रहे हैं.
पीटरसन ने दावा किया उनके पिता को उनके वीडियो के कारण नौकरी से निकाल दिया गया, जो एपल कंपनी के नियम का उल्लंघन है और नियमों के तहत परिसर में वीडियो बनाना प्रतिबंधित है.
एपल ने कथित तौर पर पीटरसन से वीडियो हटाने का अनुरोध किया था लेकिन उससे पहले ही वीडियो वायरल हो चुका था.