नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल ने भारत में होमपॉड लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि अमेजॉन इको और गूगल होम को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में होमपॉड को उतारा है. वैसे तो कंपनी ने इसे 2017 में लॉन्च कर दिया था लेकिन भारतीय बाजार में इसे अब उतारा जा रहा है.


आपको बता दें कि एपल के इस डिवाइस की कीमत 19900 से शुरू होती है. 2018 में जब इसकी बिक्री अमेरिका में शुरू हुई थी तब इसकी शुरूआती कीमत 349 डॉलर रखी गई थी. अब देखना होगा कि भारतीय बाजार में इस डिवाइस को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.


उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इसका वजन करीब 2.5 किलो है और ये 6.8 इंच लंबा है. इसमें सिरी वॉयस असिस्टेंट दिया गया है जो आपकी एक आवाज पर घर के स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल करेगा. इसके जरिए आप मैसेज भी भेज पाएंगे.


मगरमच्छ के गले में फंसे टायर को निकालने वाले को मिलेगा इनाम, जानें पूरा मामला


कंपनी का दावा है कि ये स्मार्ट डिवाइस आस पास के माहौल को समझ लेता है और उसी के हिसाब से अपने साउंड को एडजस्ट कर लेता है. आईओएस डिवाइस को होमपॉड से कनेक्ट किया जा सकता है और आप इसके जरिए कॉलिंग भी कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट भी सुन सकते हैं.


बर्फ में जम गई थी बिल्ली के बच्चों की पूंछ, गर्म कॉफी डाल कर ऐसे बचाया इस शख्स ने


इसमें वाईफाई है, ब्लूटुथ है और ये कई तरह के ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. ये सफेद रंग के अलावा स्पेस ग्रे कलर में भी उपलब्ध है. अगर आप एपल के दीवाने हैं तो इस डिवाइस को आजमा सकते हैं.


इस साल नया फोन भी लॉन्च कर सकता है एपल


हर साल एपल आईफोन लॉन्च करती है लेकिन इस साल लोगों की निगाहें आईफोन एसई-2 पर हैं क्योंकि ये फोन सस्ता होगा और इसके फीचर्स भी दमदार होंगे. वैसे तो ये कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन जैसे लीक्स सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि ये फोन ना केवल सस्ता होगा बल्कि नई तकनीक से भी लैस होगा.


इस फोन का साइज आईफोन-8 के बराबर हो सकता है यानि 5.4 की स्क्रीन के साथ ये फोन बाजार में आ सकता है. इसमें फेस अनलॉक फीचर भी होगा यानि साफ है कि कंपनी किसी समझौते के मूड में नहीं है और एक दमदार फोन के साथ बाजार में दस्तक देगी. बताया जा रहा है कि नए मॉडल के नाम आईफोन-9 और आईफोन-9 प्लस हो सकते हैं.