आईफोन लवर्स को झटका, भारत में बढ़ी iPhones की कीमत
एपल ने अपने आईफोन के सभी मॉडलों की कीमत बढ़ा दी है. हालांकि एपल ने आईफोन SE की कीमत नहीं बढ़ाई है
नई दिल्लीः सरकार की ओर से पिछले हफ्ते मोबाइल हैंडसेट पर कस्टम चार्ज 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के बाद देश में स्मार्टफोन सेलर्स में सबसे पहले एपल ने अपने आईफोन के सभी मॉडलों की कीमत बढ़ा दी है. हालांकि एपल ने आईफोन SE की कीमत नहीं बढ़ाई है क्योंकि कंपनी इसे अपने बेंगलुरू स्थित प्लांट में असेंबल करती है. अब आईफोन्स की नई कीमत क्या होगी आइए जानते हैं.
अब आईफोन X (64 जीबी वेरिएंट) खरीदने के लिए 92,430 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पहले यह 89,000 रुपये में उपलब्ध था. वहीं, इसका 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत बढ़कर 1,05,720 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,02,000 रुपये में बिक रहा था.
आईफोन 8: इसके 64 जीबी वेरिएंट खरीदने के लिए 66,120 रुपये खर्च करने होंगे, जो पहले 64,000 रुपये में उपलब्ध था. वहीं इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 79,420 रुपये हो गई है जो पहले 77,000 रुपये थी.
आईफोन 8 प्लसः इसके 64 जीबी वेरिएंट खरीदने के लिए 75,450 रुपये खर्च करने होंगे, जो पहले 73,000 रुपये में उपलब्ध था. वहीं इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 88,750 रुपये हो गई है जो पहले 86,000 रुपये थी.
आईफोन 7: इसके 32 जीबी मॉडल की कीमत 50,820 रुपये हो गई है जो पहले 49,000 रुपये थी. वहीं इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 59,910 रुपये है जो पहले 58,000 रुपये थी.
आईफोन 7 प्लसः इसके 32 जीबी मॉडल की कीमत 59,910 रुपये हो गई है जो पहले 58000 रुपये थी. वहीं इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 70,180 रुपये है जो पहले 68,000 रुपये थी.
आईफोन 6s: इसके 32 जीबी मॉडल की कीमत 41,550 रुपये हो गई है जो पहले 40,000 रुपये थी. वहीं इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 50,660 रुपये है जो पहले 49,000 रुपये थी.
आईफोन 6s प्लसः इसके 32 जीबी मॉडल की कीमत 50,740 रुपये हो गई है जो पहले 49,000 रुपये थी. वहीं इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत 59,860 रुपये है जो पहले 58,000 रुपये थी.
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने बताया, "जैसा कि उम्मीद थी, एपल ने आईफोन की कीमतें बढ़ा दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर भारत में एपल लवर्स की प्रतिक्रिया क्या होगी?"