एपल कंपनी ने अपने नए मैक-प्रो वर्कस्टेशन और प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर मॉनीटर को भारत में पेश कर दिया है. मैक-प्रो की कीमत जहां 5999 डॉलर यानि 427575 रुपये ये शुरू होती है वहीं प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर की कीमत 449900 से शुरू होती है.


मैक प्रो वर्कस्टेशन में जो प्रोसेसर लगा है उसका नाम है क्लास ज़ियोन जिसमें 28 कोर हैं. इसमें 1.5 टेराबाइट की मेमोरी है और ऐसा कहा जाता है कि इसमें दुनिया का सबसे ताकतवर ग्राफिक कार्ड लगा है.


नैनो टकेस्चर ग्लास वाले प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर की कीमत 5,29,900 है. मॉनीटर के साथ स्टैंड नहीं आता है और आपको अलग से लेना पड़ता है. इसका स्टैंड अपने आप में काफी खास है और ये वर्टीकल के साथ पोट्रेट मोड पर भी जा सकता है. इस स्टैंड की कीमत 91,900 रुपये है.


नए साल का जश्न: दिल्ली में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नशे में ड्रामा किया तो होगी कड़ी कार्रवाई


एपल प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर 32 इंच रेटीना 6के डिस्प्ले के साथ आता है जो पी3 वाइड है, जिसमें 10 बिट कलर्स हैं और शानदार व्यूइंग एंगल है. आपको बता दें कि ये कमाल की मशीन है जिसका डिस्प्ले 6016x3384 पिक्सल है.


इन दोनों एपल मशीनों को सबसे महंगी मशीनें कहा जा रहा है. हालांकि अभी देखना ये होगा कि भारत जैसे देशों में कितने लोग इतनी महंगी मशीनों को खरीदेंगे.


ट्रेन के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ने उठाया ये बहुत बड़ा कदम


एपल वैसे भी महंगे प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. एपल के सभी प्रोडक्स शानदार क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं, हालांकि ये काफी महंगे भी होते हैं. बात केवल फोन की करें तो भी एपल के फोन बाकी फोन्स की तुलना में काफी अधिक कीमत के होते हैं.


एपल ने जो नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं वो यकीनन वीडियो एडिटिंग समेत ग्राफिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे. हालांकि भारत के हिसाब से इस कीमत को काफी अधिक माना जाएगा क्योंकि इतनी कीमत में तो गाड़ियां तक आ जाती हैं.