Apple बंद कर सकती है अपने इस लेटेस्ट iPhone का प्रोडक्शन, ये है वजह
Apple इस साल की दूसरी तिमाही तक अपनी नई सीरिज मार्केट में पेश कर सकती हैं. इससे पहले कंपनी अपने इस आईफोन का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. इसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था.
दिग्गज टेक कंपनी Apple इस साल सितंबर तक अपनी नई सीरीज iPhone 13 लाने की तैयारी कर रही है. वहीं इससे पहले कंपनी चार महीने पहले लॉन्च हुए iPhone 12 सीरीज का स्मार्टफोन iPhone 12 mini का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है. इसके पीछे वजह फोन की कम पॉपुलैरिटी बताई जा रही है.
बंद होगा प्रोडक्शन ऐपल ने खासतौर पर भारत के मार्केट को देखते हुए iPhone 12 mini को लॉन्च किया था. लॉन्च से पहले ही इस फोन की काफी चर्चाएं थी. 5G टेक्नोलॉजी के साथ ये दुनिया का छोटा और हल्का फोन है और इसके बावजूद ये फोन यूजर्स को कुछ खास नहीं लुभा पाया. ये फोन ज्यादा नहीं बिका जिसकी वजह से कंपनी इसे बंद कर सकती है.
सितंबर में लॉन्च हो सकती है नई सीरीज Apple इस साल सितंबर तक iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर सकती है. इससे पहले कंपनी iPhone 12 mini का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. इस फोन की डिमांड भी काफी कम है. जिसकी वजह से कंपनी ये फैसला लेने जा रही है.
ये है कीमत ऐपल ने iPhone 12 mini को भी लॉन्च किया है. आईफोन मिनी को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. ऐपल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5जी स्मार्टफोन है. इसमें iPhone 12 वाला ही प्रोसेसर होगा और सभी फीचर्स वैसे ही होंगे. भारत में iPhone 12 Mini की कीमत 66900 रुपये है.
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा क्वॉड रियर कैमरा सेटअप Xiaomi Mi 11 का 8 फरवरी को होगा ग्लोबल लॉन्च, जानें क्या हो सकती है इसकी कीमत, इस फोन को देगा टक्कर