Apple की iPhone 12 सीरीज इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर सुर्खियों में है. 13 अक्टूबर को ऐप्पल के एक इवेंट के होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी इवेंट में एप्पल आईफोन 12 को लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में आईफोन 12 के कीमतों का खुलासा हुआ है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक आईफोन 12 की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर जानकारी साझा नहीं की गई है.
बताया जा रहा है कि 64 जीबी स्टोरेज वाले 5.4 इंच के आईफोन 12 की कीमत 47,573 होगी. वहीं 128जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 51,238 रुपये हो सकती है. इसके अलावा 256जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 59,000 रुपये बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर एक टिपस्टर ने खुलासा किया है कि iPhone 12 सीरीज के तहत स्मार्टफोन के चार मॉडल मार्केट में उतारे जा सकते हैं. वहीं इस बात का भी खुलासा किया गया है कि iPhone 12 मिनी iPhone 12 सीरीज का सबसे छोटा स्मार्टफोन हो सकता है. टिपस्टर ने ट्विटर पर iPhone 12 मिनी, iPhone 12, iPhone 12 Pro, and the iPhone 12 Pro Max मॉडल को ट्वीट करके पोस्ट किया था.
पहले बैच में 5.4 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन मिनी के साथ 6.1 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन 12 मैक्स को जगह दी गई है. इसी तरह, 6.1 इंच मॉडल के 64GB वेरिएंट की कीमत 54,903 रुपये होगी. 128 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट की कीमत 58,568 रुपये और 256जीबी स्टोरेज के वैरिएंट 65,989 रुपये होगी.
इसके अलावा आईफोन 12 प्रो 6.1 इंच वाले 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले वैरिएंट की कीमत 73,231 रुपये होगी. वहीं 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 80,561 रुपये है और 512जीबी वैरिएंट की कीमत 95,222 रुपये होगी.
Apple ला सकती है iPhone 12 सीरीज का सबसे छोटा वर्जन, iPhone 12 मिनी होगा सीरीज का चौथा मॉडल
अगले महीने भारत में दस्तक दे सकता है Vivo V20, इस फोन को देगा चुनौती