(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Apple iPhone 13 Price: अमेरिका और यूएई के मुकाबले आईफोन-13 भारत में कितना महंगा है, जानिए
Apple iPhone 13 स्मार्टफोन के सभी मॉडल्स की कीमत दूसरे देशों के मुकाबले भारतीय बाजार में अलग है. अमेरिका और यूएई में इन स्मार्टफोन्स की कीमत कम है. आइए जानते हैं प्राइस में कितना फर्क है.
Apple iPhone 13 भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन समेत दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है, जो 1,79,900 रुपये तक जाती है. लेकिन कई देश ऐसे हैं जहां इन आईफोन की कीमत भारत के मुकाबले कम है. आइए जानते हैं किस देश में आईफोन 13 की कितनी प्राइस है.
iPhone 13 Mini
iPhone 13 Mini के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. जबकि यही मॉडल यूएई में 58,314 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा अमेरिका में इसकी कीमत 51,491 रुपये है. अगर मिनी के 512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की की प्राइस भारत में 99,000 रुपये तय की गई है. वहीं यूएई में यही मॉडल सिर्फ 83,009 रुपये में मिल रहा है. यही नहीं अमेरिका में तो इस मॉडल के लिए सिर्फ 73, 590 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे.
iPhone 13
iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. जबकि यही मॉडल यूएई में 66,092 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा अमेरिका में इसकी कीमत 58,857 रुपये है. अगर आईफोन 13 के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की की प्राइस भारत में 99,000 रुपये तय की गई है. वहीं यूएई में यही मॉडल सिर्फ 90,786 रुपये में मिल रहा है. यही नहीं अमेरिका में तो इस मॉडल के लिए सिर्फ 73, 590 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे.
iPhone 13 Pro
iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है. जबकि यही मॉडल यूएई में 81,648 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा अमेरिका में इसकी कीमत 73, 590 रुपये है. अगर आईफोन 13 के 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की की प्राइस भारत में 1,69,000 रुपये तय की गई है. वहीं यूएई में यही मॉडल सिर्फ 1,22,871 रुपये में मिल रहा है. यही नहीं अमेरिका में तो इस मॉडल के लिए सिर्फ 1,10,422 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
iPhone 13 Pro Max
iPhone 13 Pro Max के 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस भारत में 1,79,000 रुपये तय की गई है. वहीं यूएई में यही मॉडल सिर्फ 1,32,593 रुपये में मिल रहा है. यही नहीं अमेरिका में तो इस मॉडल के लिए सिर्फ 1,10,422 रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें
Apple iPhone 13 सीरीज की इस दिन से शुरू होगी बिक्री, जानें कब से कर सकेंगे प्री-ऑर्डर
Apple iOS 15 Updates: iOS 15 और iPadOS 15 को 20 सितंबर को रिलीज करेगा Apple, जानिए इसके फीचर